गणेश जी महाआरती में उमड़ी भक्तों की भीड़
मेहमान कलाकारों द्वारा बिहारी जी के भजनों ने समा बांध दिया।कस्बे के राम वाटिका में चल रहे पंच दिवसीय गणेश महोत्सव के दूसरे दिन काशी व लखनऊ आए कुशल पुरोहितों और ब्राह्मणों ने आयोजकों द्वारा गणेश जी का मंत्रोपचार के साथ पूजन करवाया उसके बाद गणेश जी विशेष महा आरती का आयोजन किया गया।
महाआरती में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।महा आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।शाम को गणपति पूजन और आरती के साथ गणपति जी को विशेष छप्पन भोग लगाया गया।उसके बाद बिहारी जी सकीर्तन मंडल के मेहमान कलाकारों द्वारा एक शाम बिहारी जी के नाम का आयोजन किया गया।जिसमे मेहमान कलाकार गायकों ने बांके बिहारी के भजनों से समा बांध दिया।
भजन कीर्तन में कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गईं।भक्त गण देर रात्रि तक बिहारी जी के भजनों पर झूमते और थिरकते देखे गए।इस अवसर पर आयोजक मंडल के प्रकाश रस्तोगी,विश्वनाथ बाजपेई,अनिल मराठा,रमन गुप्ता,पंकज गुप्ता,दीपक वर्मा,बलराम रस्तोगी,रमेश गायकवाड,यश वर्मा,मोहित, सत्येंद्र श्रीवास्तव सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।