Powered by myUpchar

श्रीकृष्ण की बाल लीला श्रवण कर भाव विभोर हुए श्रद्धालु- श्रोता

Devotees and listeners were overwhelmed after listening to the childhood antics of Shri Krishna
 
Uuuu
गोंडा/लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।
सिविल लाइन में अफीम कोठी के निकट स्थित भाजपा नेता अरुण कुमार शुक्ल के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस श्रीकृष्ण की बाल लीला एवं गोबर्धन पूजा के प्रसंग से उपस्थित श्रद्धालु श्रोता भाव विभोर हो गए। कथा- प्रवाचक अयोध्या के भागवताचार्य आचार्य कौशल किशोर मिश्र ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण संपूर्ण कला से युक्त व्रह्म के पूर्ण अवतार थे। 

कथा प्रवाचक आचार्य कौशल ने बाल लीला के प्रसंग में कहा कि श्रीकृष्ण ने अपनी अलौकिक लीलाओं से सुर नर मुनि एवं ब्रज के गोपी ग्वाल समेत समस्त भक्तों को तृप्त किया।

कथा में कृष्ण की बाल लीलाओं में माखन चोरी व कंस के भेजे असुरों के विनाश के प्रसंग सुनकर श्रोता भाव विह्वल हो गए। कथा व्यास ने कहा कि देवराज इंद्र के अहंकार तोड़ने के लिए प्रभु ने व्रजवासियों से गोबर्धन पूजा कराया।

कथा के उपरांत आयोजित गोबर्धन पूजा में भगवान को अर्पित छप्पन भोग कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से हिस्सा लिया। कथा में माया शुक्ला, जयप्रकाश शुक्ल एड., प्रेमादेवी शुक्ला, डा.श्रद्धा शुक्ला, शांति देवी, शिवकुमार दूबे, संतोष कुमार मिश्र, शेषमणि मिश्र, उत्तम प्रसाद शुक्ल, संजय मिश्र, विजय कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार पांडेय, सुषमा मिश्रा,हरिशंकर मिश्रा, कृष्ण कुमार पांडेय, 

 दिनेश चंद्र शुक्ल, श्यामजी पाठक,अतुल कुमार श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार मिश्र व सरल कुमार मिश्र उपस्थित रहे।

Tags