इस्कॉन लखनऊ में श्रीमद भागवतम सुनकर भाव विभोर हुए भक्त

Devotees were overwhelmed with emotion after listening to Srimad Bhagavatam in ISKCON Lucknow.
Devotees were overwhelmed with emotion after listening to Srimad Bhagavatam in ISKCON Lucknow.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय). श्री श्री राधा रमण बिहारी(इस्कॉन) मंदिर, लखनऊ में मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्यामदास प्रभु जी द्वारा तीन दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जिसके द्वितीय दिवस दिनांक 21 मई 2024 मंगलवार को शहर भर से आए भक्तों ने श्रीमद भागवतम कथा "परम पूज्य भक्ति वनमाली स्वामी जी महाराज" की अमृतवाणी से  सुनकर भाव विभोर हो गये l

 आज की श्रीमद भागवतम कथा मे परम पूज्य भक्ति वनमाली स्वामी जी महाराज ने बताया कि हरित मुनि जी और लीलावती माताजी ने 21 युगों तक तपस्या की, जिससे प्रसन्न होकर भगवान नरसिंह देव जी ने उनको दर्शन दिया और उनसे कहा कि मैं आपकी तपस्या से अत्यन्त प्रसन्न हूँ बताओ आपको क्या वर चाहिए तब हरित मुनि एवं लीलावती माताजी ने कहा कि प्रभु हमें आपकी जैसी संतान चाहिए, भगवान नरसिंह देव जी ने कहा कि मेरे जैसा तो कोई और नहीं हो सकता इसलिए मुझे ही आपकी संतान बनकर आना पड़ेगा और इस प्रकार भगवान नरसिंह देव जी हरित मुनि एवं लीलावती माताजी की संतान बनकर प्रकट हुए l

महाराज जी ने कथा मे यह भी बताया कि पद्म पुराण मे वर्णन मिलता है कि जब भक्तों पर कष्ट आते हैं तब भगवान सदैव उनकी रक्षा के लिए प्रकट होते हैं l प्रहलाद महाराज जी द्वारा संकट के समय प्रार्थना करने पर खम्भे से प्रकट होकर हिरणाकश्यपु जैसे अधर्मी राजा का वध करते हुए उसे मोक्ष प्रदान किया और धर्म की स्थापना की l  कार्यक्रम की समाप्ति पर उपस्थित सभी भक्तो ने स्वादिष्ट भोजन प्रसाद (भण्डारा) का आनंद उठायाl

Share this story