धरन इंफ्रा-ईपीसी लिमिटेड ने स्काइमैक्स इंफ्रापावर से 215 करोड़ का सप्लाई एग्रीमेंट साइन किया

Dharan Infra-EPC Limited signs supply agreement worth ₹215 crore with Skymax Infrapower
 
Dharan Infra-EPC Limited signs supply agreement worth ₹215 crore with Skymax Infrapower
नई दिल्ली। धरन इंफ्रा-ईपीसी लिमिटेड ने जानकारी दी है कि उसकी 100% सहायक कंपनी धरन इंफ्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश स्थित स्काइमैक्स इंफ्रापावर लिमिटेड के साथ एक बड़ा सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इस अनुबंध का कुल मूल्य लगभग ₹215 करोड़ है।
यह एग्रीमेंट महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में विकसित किए जा रहे 75 MWac सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए डिज़ाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग सेवाओं को शामिल करता है। यह प्रोजेक्ट नांदेड़ की 9 लोकेशंस में विकसित किया जाएगा, जिसका निष्पादन वित्त वर्ष 2025-26 से 2026-27 के बीच पूरा होने की संभावना है। यह पूरी डील एक नोन-रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन है।
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत धरन इंफ्रा सोलर प्रा. लि. प्लांट उपकरण, स्ट्रक्चर तथा संबंधित EPC कार्यों का विकास करेगी। यह प्रोजेक्ट कुल 75 MW (AC) / 95.10 MWp क्षमता वाला ग्राउंड-माउंटेड ग्रिड इंटरएक्टिव सोलर फोटोवोल्टिक प्लांट होगा।

स्काइमैक्स से दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट

यह धरन समूह को स्काइमैक्स इंफ्रापावर से मिला दूसरा बड़ा EPC कॉन्ट्रैक्ट है। इससे पहले 31 अगस्त 2025 को कंपनी को स्काइमैक्स इंफ्रापावर से ₹1171.21 करोड़ मूल्य के EPC कार्य मिले थे, जो आंध्र प्रदेश के ओरवकल इंडस्ट्रियल पार्क में इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट्स से जुड़े थे। इन प्रोजेक्ट्स का कार्यान्वयन 31 मार्च 2027 तक निर्धारित है।

रिन्यूएबल एनर्जी में मजबूत उपस्थिति

अगस्त 2025 में धरन इंफ्रा ने अपनी नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी धरन इंफ्रा सोलर प्रा. लि. की स्थापना की थी, जिसका मुख्यालय नासिक (महाराष्ट्र) में है। यह नया वेंचर सौर ऊर्जा, सोलर मॉड्यूल डिज़ाइन, हाइब्रिड सिस्टम और संबंधित टेक्नोलॉजी विकास पर केंद्रित है।
धरन इंफ्रा सोलर को इससे पहले भी ₹262.10 करोड़ मूल्य के सोलर EPC कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त हो चुके हैं, जिनके तहत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कृषि फीडरों के सोलरीकरण हेतु ग्रिड-कनेक्टेड सौर संयंत्र विकसित किए जा रहे हैं। इन कार्यों को 30 अप्रैल 2026 तक पूरा किया जाना है।

फाइनेंशियल रीस्ट्रक्चरिंग

कंपनी ने जून 2025 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक वन-टाइम सेटलमेंट (OTS) भी किया है, जिसके तहत ₹43 लाख की अग्रिम राशि पहले ही जमा की जा चुकी है। शेष भुगतान तीन किश्तों में जनवरी 2026 तक पूरा किया जाएगा।
यह नया अनुबंध धरन इंफ्रा-ईपीसी लिमिटेड की ऑर्डर बुक की मजबूती और ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में बढ़ती पकड़ को और मजबूत करता है।

Tags