Dhruv Rathee Gaurav Taneja Fight : योगी ने क्यों कराई Dhruv और Gaurav की लड़ाई?
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने एक सोशल मीडिया पॉलिसी निकाली
अब आप Dhruv Rathi और Gaurav Taneja को ही देख लीजिए... दोनों भारत के बड़े युटयुबर्स हैं..दोनों के Subject of videos भी बिल्कुल मुख्तलिफ हैं बिल्कुल अलग हैं. दोनों का आपस में कोई कॉंपटीशन नहीं, बावजूद इसके दोनों एक दूसरे से बीच-बीच में भिड़ जाते हैं. लेकिन अब जो दोनों में लड़ाई हुई है उसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम सामने आ रहा है..अब ऐसा क्यों है चलिए इसे जानते हैं...
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने एक सोशल मीडिया पॉलिसी निकाली है, जिसके तहत ऐसे लोग जिनके फॉलोवर्स सोशल मीडिया पर अच्छे खासे हैं, वो 8 लाख रुपए पर मंथ कमा सकते हैं... अब ध्रुव राठी ठहरे अव्वल नंबर के लेफ्टिस्ट... बीजेपी सरकार के किसी भी फैसले पर उनको अपनी भड़ास निकालने की आदत है..तो बस उन्होंने योगी सरकार की सोशल मीडिया पॉलिसी को भी नहीं बख्शा और जमकर उसकी बुराई की... उन्होंने ट्वीट करके योगी आदित्यनाथ को ये याद दिलाया कि वो सरकार की तारीफ करने के लिए टैक्स पेयर्स के पैसों का इस्तेमाल हरगिज़ नहीं कर सकते..
ध्रुव राठी को सबक सिखाने की ठान ली
बस, ध्रुव राठी के इस ट्वीट पर नज़र पड़ गई आईआईटीएन और फ्लाइंग बीस्ट यूट्यूब चैनल ओन करने वाले गौरव तनेजा की..उन्होंने पहले की तरह ध्रुव राठी को सबक सिखाने की ठान ली..अब उन्होंने ध्रुव राठी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सवाल दागा कि क्या उन सभी अखबारों और टीवी चैनलों को भी शर्म आनी चाहिए, जो सत्ता में किसी भी सरकार को बढ़ावा देने के लिए पेड एडवरटाइज्मेंट्स दिखाते हैं?
ध्रुव राठी और गौरव तनेजा के बीच एक बार फिर से ट्वीट वॉर छिड़ गया
गौरव तनेजा शायद भूल गए कि अखबार और न्यूज़ चैनलों में दिखाए जाने वाले एड के नीचे डिस्क्लेमर भी लिखा होता है जिसमें ये साफ मेंशन होता है कि ये पेड एडवर्टाइजमेंट है.. अब जब ध्रुव राठी और गौरव तनेजा के बीच एक बार फिर से ट्वीट वॉर छिड़ गया है तो पब्लिक भी खूब मज़े ले रही है... कोई ध्रुव को सपोर्ट कर रहा है तो कोई गौरव को... लेकिन कुछ भी हो इसमें फायदा तो सीधे तौर पर योगी आदित्यनाथ का हो रहा है, क्योंकि फ्री में उनकी स्कीम का धड़ल्ले से प्रचार जो हो रहा है... शायद इसी को कहते हैं बहती गंगा में हाथ धोना.