Powered by myUpchar
नही रही पुलिस की लेडी डॉग डायना, राजकीय सम्मान के साथ हुआ जांबाज डायना का अंतिम संस्कार
पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल में एक जवान की तरह डायना को बाकायदा सलामी देकर उसके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उसे भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर अंतिम यात्रा के लिए रुखसत किया गया I साल 2014 में बरेली में जन्मी डायना बरेली जोन में टॉपर थी I साल 2019 में तत्कालीन एसपी डॉ0सतीश कुमार की पहल पर बाराबंकी में डॉग स्क्वायड की स्थापना हुई थी और तभी से डायना बाराबंकी पुलिस फील्ड यूनिट का हिस्सा थी,
डायना बेस्ट ट्रैकर थी और अपने पूरे कैरियर में उसने सैकड़ों मामलों को सुलझाने में अहम रोल अदा किया था I जांबाज डायना की इस काबिलियत के चलते प्रदेश के तमाम जनपदों के पुलिस अधिकारी उसे अपनी फील्ड यूनिट में शामिल करने की इच्छा रखते थे I डॉग हैंडलर कपिल सिंह ने बताया कि डायना बहुत ही शार्प माइंडेड थी, दूसरे डॉग की तुलना में इसकी स्मेल पावर बहुत स्ट्रांग थी I