रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केंद्र में डिजिटल एक्स-रे और ईसीजी सेवाओं की शुरुआत

Digital X-ray and ECG services started at Rastogi Health Consultancy Centre
 
Digital X-ray and ECG services started at Rastogi Health Consultancy Centre
लखनऊ डेस्क (आर. एल. पाण्डेय)। रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केंद्र, खालाबाजार में अब जनता को उच्च गुणवत्ता वाली डिजिटल एक्स-रे और ईसीजी सुविधाएं बेहद किफायती दरों पर उपलब्ध होंगी। इन सेवाओं का शुभारंभ एक भव्य कार्यक्रम में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की कुलपति, पद्मश्री प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद द्वारा किया गया।

उद्घाटन समारोह की मुख्य विशेषताएं

इस शुभ अवसर पर आईआईएम कानपुर की अध्यक्षा डॉ. नंदनी रस्तोगी और दिल्ली से आए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रवीण रोहतगी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। डॉ. रोहतगी ने डिजिटल एक्स-रे मशीन की खरीद में अहम भूमिका निभाई, जिससे इस आधुनिक चिकित्सा सुविधा को आमजन तक पहुंचाना संभव हो पाया।

 कार्यक्रम की शुरुआत

समारोह की शुरुआत सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और स्तुति गायन से हुई। हरिश्चंद्र वंशीय समाज के अखिल भारतीय अध्यक्ष राजीव रस्तोगी, लखनऊ समाज अध्यक्ष राजन रस्तोगी, और संस्था अध्यक्ष दीपक रस्तोगी भी मंच पर उपस्थित थे।

रस्तोगी परामर्श केंद्र की स्वास्थ्य सेवाएं

मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र नाथ रस्तोगी ने जानकारी दी कि यह संस्था पिछले 17 वर्षों से नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं औषधियों का वितरण कर रही है। वर्तमान में यह केंद्र निम्नलिखित सेवाएं प्रदान कर रहा है:

  • एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा

  • फिजियोथेरेपी और न्यूरोथेरेपी

  • दंत चिकित्सा और नेत्र रोग उपचार (आधुनिक उपकरणों सहित)

 दानदाताओं का सम्मान

इस केंद्र की सुविधाएं जन सहयोग से संचालित होती हैं। इस परियोजना में योगदान देने वाले दानदाताओं को समारोह में सम्मानित भी किया गया, जो समुदाय के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक है।पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था के मंत्री, अधिवक्ता रितेश रस्तोगी द्वारा किया गया। यह समारोह न केवल एक चिकित्सा सेवा के विस्तार का प्रतीक था, बल्कि समाज सेवा में सामूहिक प्रयासों के महत्व को भी उजागर करता है।

Tags