Powered by myUpchar

पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हैण्डबाल क्लस्टर-2024-25 (हैण्डबाल / बास्केटबाल) प्रतियोगिता का समापन समारोह में विजेताओं को किया गया सम्मानित

Director General of Police, Uttar Pradesh honored the winners of the First All India Police Handball Cluster-2024-25 (Handball / Basketball) Competition in the closing ceremony
 
Director General of Police, Uttar Pradesh honored the winners of the First All India Police Handball Cluster-2024-25 (Handball / Basketball) Competition in the closing ceremony
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।उ०प्र० पुलिस द्वारा आयोजित प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हैण्डबाल क्लस्टर-2024-25 (हैण्डबाल / बास्केटबाल) प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि प्रशान्त कुमार पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा 35वी वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ में समापन किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ०प्र०  द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गयी तथा मान प्रणाम ग्रहण किया गया एवं विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

Director General of Police, Uttar Pradesh honored the winners of the First All India Police Handball Cluster-2024-25 (Handball / Basketball) Competition in the closing ceremony

मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा 05 दिवसीय प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले देश के विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों एवं केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की 75 टीमों के 311 महिला खिलाडी व 757 पुरुष खिलाडियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा गया कि इस भव्य खेल के महाकुंभ के समापन के अवसर पर मन गर्व से भरा है

Director General of Police, Uttar Pradesh honored the winners of the First All India Police Handball Cluster-2024-25 (Handball / Basketball) Competition in the closing ceremony

, लेकिन दिल कहीं न कहीं भावुक भी है। पूरे देश से आईं टीमों ने इस आयोजन को सिर्फ प्रतिस्पर्धा का मंच नहीं, बल्कि एक परिवार की तरह जीवंत बना दिया। इन कुछ दिनों में आप सभी ने सिर्फ खेल ही नहीं खेले है, बल्कि रिश्ते भी गढ़े, यादे भी बनाई और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ एक ऐसा आत्मीय संबंध जोड़ दिया जो समय के साथ और गहरा होता जाएगा।

Director General of Police, Uttar Pradesh honored the winners of the First All India Police Handball Cluster-2024-25 (Handball / Basketball) Competition in the closing ceremony

पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि "खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि व्यक्तित्व के निर्माण की एक सशक्त प्रक्रिया हैं। विशेष रूप से जब हम पुलिस बल की बात करते हैं, तो खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि दायित्वबोध, निर्णय क्षमता, और साहस को पोषित करने का माध्यम बन जाते है"।

Director General of Police, Uttar Pradesh honored the winners of the First All India Police Handball Cluster-2024-25 (Handball / Basketball) Competition in the closing ceremony

पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी  सुजीत पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्यजोन  प्रीतिन्दर सिंह, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी उ०प्र०  आशुतोष कुमार सहित उ०प्र० पुलिस एवं प्रशासन के उच्चाधिकारीगण द्वारा प्रतियोगिता के उत्कृष्ठ व्यवस्थापन एवं सफल आयोजन तथा इस चौम्पियनशिप में जीतने वाली सभी टीमों के खिलाडियों के साथ-साथ चौम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों उनके कोच, मैनेजर व प्रतियोगिता से जुड़े सभी लोगो को बधाई दी, जिन्होने अपने अनुशासन और आपसी सदभाव से इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Director General of Police, Uttar Pradesh honored the winners of the First All India Police Handball Cluster-2024-25 (Handball / Basketball) Competition in the closing ceremony

तत्पश्चात पुलिस महानिदेशक  ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री उ०प्र० के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कुशल खिलाड़ियों के लिए उ०प्र० पुलिस (कुशल खिलाड़ियों) की भर्ती एवं पदोन्नति नियमावली-2021 लागू की गयी है, जिसमें खिलाड़ियों की भर्ती एवं आउट ऑफ टर्न एवं पुरस्कार आदि का प्रावधान किया गया है, जिसके फलस्वरूप उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाड़ी खेल क्षेत्र में नई ऊँचाईयाँ हासिल कर रहे हैं तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। अब तक 500 से अधिक खिलाडियों को उत्तर प्रदेश और अन्य विभागों में शामिल किया गया है।

Director General of Police, Uttar Pradesh honored the winners of the First All India Police Handball Cluster-2024-25 (Handball / Basketball) Competition in the closing ceremony

अंत में आर.ए. चन्द्रशेखर, विशेष निदेशक, आसूचना ब्यूरो एवं आलें इंडिया स्पोर्ट कन्ट्रोल बोर्ड के प्रतिनिधि द्वारा समापन अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने एवं अनुग्रहीत करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया।

Director General of Police, Uttar Pradesh honored the winners of the First All India Police Handball Cluster-2024-25 (Handball / Basketball) Competition in the closing ceremony

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जनपद लखनऊ में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हैण्डबाल क्लस्टर (हैण्डबाल बास्केटबाल) 2024-25 (महिला-पुरुष) का परिणाम निम्नवत है।

बास्केटबाल टीम (पुरुष)

* प्रथम स्थान

उत्तर प्रदेश पुलिस

* द्वितीय स्थान

पंजाब पुलिस

* तृतीय स्थान

केरल पुलिस
बास्केटबाल टीम (महिला)

* प्रथम स्थान

उत्तर प्रदेश पुलिस

* द्वितीय स्थान

केरल पुलिस

* तृतीय स्थान

राजस्थान पुलिस

* प्रथम स्थान

हैण्डबाल टीम (पुरूष)

* द्वितीय स्थान

पंजाब पुलिस

* तृतीय स्थान

सी.आई.एस.एफ.

महाराष्ट्र पुलिस

* प्रथम स्थान

हैण्डबाल टीम (महिला)

पंजाब पुलिस

* द्वितीय स्थान

एस.एस.बी.

* तृतीय स्थान

राजस्थान पुलिस

टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी

1-बास्केटबॉल (पुरुष) दिग्विजय सिंह (यूपी पुलिस)

2-बास्केटबॉल (महिला) रोज मैरी (केरल पुलिस)

3-हँडबॉल (पुरुष) विजय (महाराष्ट्र पुलिस)

4-हँडबॉल (महिला) पूजा कंवर (राजस्थान पुलिस)

Tags