पुलिस महानिदेशक उ०प्र० की 76वें आरआर बैच के प्रशिक्षु आई०पी०एस० अधिकारियों के साथ शिष्टाचार भेंट

पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 की 76 मि बिजनेस आई0पी0एस0एस0 अधिकारियों के साथ मनेर
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 की 76 मि बिजनेस आई0पी0एस0एस0 अधिकारियों के साथ मनेर
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक उ०प्र० से पुलिस मुख्यालय में भारतीय पुलिस सेवा के 76 वें आरआर बैच के 20 प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा शिष्टाचार भेंट की गयी एवं मुलाकात के दौरान मोमेन्टो भेंट किये गये।

शिष्टाचार भेंट के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों एवं शाखाओं का भ्रमण कर कार्यों के बारे में जानकारी ली गयी। प्रशिक्षु आई०पी०एस० अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेन्टर भ्रमण के दौरान सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर 24X7 मॉनीटरिंग किये जाने तथा सोशल मीडिया सेन्टर की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया।

पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा मुलाकात के दौरान अपने उ‌द्बोधन में उ०प्र० पुलिस के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताते हुये वर्तमान परिवेश में जनता की सुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियानों यथा कम्युनिटी पुलिसिंग, ऑपरेशन कन्विक्शन, ऑपरेशन त्रिनेत्र आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।

पुलिस महानिदेशक द्वारा अपने उद्बोधन में यह भी कहा गया कि पुलिस सेवा जनता के विभिन्न वर्गों की सेवा हेतु एक महत्वपूर्ण माध्यम है। आपको जनता के लिए आसानी से सुलभ होना चाहिए। आपको स्वच्छ इरादे के साथ काम करना चाहिए। विशेषतौर पर महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं उन पर त्वरित कार्यवाही कराते हुये मा० न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराकर दोषियों को सजा दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा पुलिस की सेवा में नैतिकता, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा एवं भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति रखना ही सफलता का मूल मन्त्र है।
पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा प्रशिक्षु अधिकारियों के जिज्ञासा भरे प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक साइबर काइम, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share this story