पुलिस महानिदेशक उ०प्र०/विजिलेंस एवं पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार, उ०प्र० अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त

Director General of Police, Uttar Pradesh/Vigilance and Director General of Police, Human Rights, Uttar Pradesh retired after completing the age of superannuation.
DGP
लखनऊ।पुलिस महानिदेशक, उ०प्र०  प्रशान्त कुमार द्वारा पुलिस मुख्यालय में आज दिनांक 31.01.2024 को  विजय कुमार पुलिस महानिदेशक उ०प्र०/ विजिलेंस एवं  सतीश कुमार माथुर, पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार, उ०प्र० अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति के परिपेक्ष्य में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों को मोमेन्टो भेट किया गया तथा सेवाकाल के दौरान किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उनके एवं उनके परिवार के सुख, समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।

उ०प्र० सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण अपने तैनाती के समय के संस्मरण साझा किये।

इस अवसर पर अमिताभ यश अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ उ०प्र० सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण अपने तैनाती के समय के संस्मरण साझा किये। श्री विजय कुमार का जन्म 27 जनवरी 1964 को झांसी में हुआ था। वर्ष 1988 में'भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुये। प्रशिक्षणोंपरान्त सहायक पुलिस अधीक्षक, नैनीताल, पुलिस अधीक्षक, नगर बरेली, पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत, बांदा, महराजगंज, मुजफ्फरनगर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ, सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ, सतर्कता अधिष्ठान  गोरखपुर सेक्टर, सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी, 38वीं वाहिनी पीएसी के पदों पर नियुक्त रहे।

वर्ष 2005 में 'पुलिस उप महानिरीक्षक' के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस उप महानिरीक्षक, इलाहाबाद परिक्षेत्र, मेरठ परिक्षेत्र, आजमगढ़ परिक्षेत्र, पीटीएस गोरखपुर, रेलवे लखनऊ, सीबीसीआईडी लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2008 में 'पुलिस महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आगरा परिक्षेत्र, कानपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर परिक्षेत्र, अभिसूचना मुख्यालय, अभियोजन उ०प्र० के पदों पर नियुक्त रहे।

वर्ष 2013 में 'अपर पुलिस महानिदेशक' के पद पर प्रोन्नत होकर अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीएस उन्नाव, एटीसी सीतापुर, सुरक्षा मुख्यालय, उ०प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, यातायात उ०प्र० लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2020 में 'पुलिस महानिदेशक' के पद पर प्रोन्नत होकर महासमादेष्टा होमगार्ड उ०प्र०, पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी उ०प्र० के पदों पर नियुक्त रहे। वर्तमान समय में पुलिस महानिदेशक उ०प्र०/ विजिलेंस के पद पर नियुक्त रहे। वर्ष 1993 में वीरता के लिये पुलिस पदक, गणतन्त्र दिवस 2018 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, स्वतन्त्रता दिवस 2019 के अवसर पर प्रशंसा चिन्ह गोल्ड एवं स्वतन्त्रता दिवस 2023 के अवसर पर अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।


 सतीश कुमार माथुर का जन्म 19 जनवरी 1964 को फतेहगढ़ में हुआ था। वर्ष 1990 में 'भारतीय पुलिस सेवा' में चयनित हुये। प्रशिक्षणोंपरान्त सहायक पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद, कानपुर नगर, कानपुर देहात, मीरजापुर, पुलिस अधीक्षक नगर, देहरादून, पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली, गोण्डा, हमीरपुर, बदायूँ, महराजगंज, बस्ती, गाजीपुर, कानपुर देहात, रेलवे झांसी, अभिसूचना वाराणसी, सर्तकता अधिष्ठान लखनऊ, सहकारिता प्रकोष्ठ लखनऊ, सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी, 46वीं वाहिनी पीएसी के पदों पर नियुक्त रहे।

वर्ष 2005 में "पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस उप महानिरीक्षक, मीरजापुर परिक्षेत्र, देवीपाटन परिक्षेत्र, चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, सहारनपुर परिक्षेत्र, एसआईटी लखनऊ, आरटीसी चुनार के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2012 में "पुलिस महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति होकर पुलिस महानिरीक्षक, गोरखपुर जोन, पुलिस महानिरीक्षक स्थापना तथा प्रशासन उ०प्र० के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2015 में 'अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नति होकर अपर पुलिस महानिदेशक उ०प्र० पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद, पावर कारर्पोरेशन लखनऊ प्रशिक्षण मुख्यालय, सीबीसीआईडी मुख्यालय, एटीसी सीतापुर, रूल्स मैनुअल, मानवाधिकार, उ०प्र० लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। मार्च 2023 में विशेष पुलिस महानिदेशक' के पद पर प्रोन्नति होकर विशेष पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार के पद पर नियुक्त हुये। जून 2023 में 'पुलिस महानिदेशक' के पद पर प्रोन्नति होकर पुलिस महानिदेशक, मानवाधिकार के पद पर नियुक्त रहे। गणतन्त्र दिवस 2014 के अवसर पर दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक, स्वतन्त्रता दिवस 2018 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर एवं गणतन्त्र दिवस 2021 के अवसर पर प्रशंसा चिन्ह गोल्ड से सम्मानित किया गया है।

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
 

Share this story