ICC Under 19 World Cup 2024 : Musheer Khan के शतक से India ने New Zealand को इतने रनों से हराया 

ICC Under 19 World Cup 2024: India beats New Zealand by so many runs with Musheer Khan's century
ICC Under 19 World Cup 2024 : Musheer Khan के शतक से India ने New Zealand को इतने रनों से हराया 
ICC Under 19 World Cup 2024 : इस समय साउथ अफ्रीका में चल रहे ICC Under 19 World Cup चल रहे मैच में कल 3 मैच खेले गए है हर मैच  Group से हो रह है वही  करे जा रहे है India U19 और New Zealand U19 के मैच का
वही New Zealand U19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था  |

Musheer Khan ने 126 गेंदों में 3 छक्के और 13 चौके की मदद से 131 रनों की पारी खेले 

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने आई India टीम ने Musheer Khan के शतक से India U19 टीम ने 50 ओवर  8 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाये थे इसके जवाब में New Zealand U19  ने 28.1 ओवर में महज 81 रनों पर आल आउट हो गई थी india ने इस मैच को 214 रनों से अपने नाम कर लिया था |

m

वही बात करे india की बल्लेबाजी की तो ओपनिग करने आये Adarsh Singh ने 58 गेंद खेलकर 6 चौके की मदद से अर्धशकिये 52 रनों की पारी खेला कर Zac Cumming की गेंद पर Oliver Tewatiya के कैच दे बैठे थे |और पिछले मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज Arshin Kulkarni ने सिर्फ 9 रनों पर Arshin Kulkarni का शिकार हो गए थे ,Musheer Khan ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था और इस मैच में 126 गेंदों में 3 छक्के और 13 चौके की मदद से 131 रनों की पारी खेल कर  Mason Clarke ने आउट किया था india के कप्तान Uday Saharan ने 34 रनों पारी खेली थी इनके आलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बनाया था वही बात करे New Zealand U19 की गेंदबाजी की तो Mason Clarke ने 4 विकेट लिए थे Ryan Tsourgas , Ewald Schreuder ,Zac Cumming ,Oliver Tewatiya इन सभी गेंदबाजो ने 1-1 विकेट लिया थे |

वही बात करे New Zealand U19 की बल्लेबाजी की तो James Nelson ने 10 रन बना कर आउट हुए थे  और Oscar Jackson ने 19 रन बना कर  Musheer Khan ने बोल्ड कर दिया   New Zealand के कोई भी बल्लेबाज 20 रनों से ज्यादा रन नही बना पाया था और india  की गेंदबाजी की तो Saumy Pandey ने 10 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे Raj Limbani और Musheer Khan ने 2-2 विकेट लिए थे ,Musheer Khan और Arshin Kulkarni ने 1-1 विकेट लिए थे |


 

Share this story