पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे के अन्य अधिकारीगणों के साथ की गयी कोऑर्डिनेशन बैठक

Coordination meeting held by Director General of Police, Uttar Pradesh with Railway Protection Force and other railway officials through video conferencing
Coordination meeting held by Director General of Police, Uttar Pradesh with Railway Protection Force and other railway officials through video conferencing
लखनऊ डेस्क(आर एल पाण्डेय)। प्रशान्त कुमार पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ०प्र०, अपर पुलिस महानिदेशक एस०टी०एफ० / कानून एवं व्यवस्था उ०प्र०, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध उ०प्र०, समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक उ०प्र०, पुलिस आयुक्त लखनऊ/ कानपुर/वाराणसी / प्रयागराज/आगरा / गाजियाबाद तथा अपर महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल बड़ौदा हाउस दिल्ली एवं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एन०आर० दिल्ली/ एन०ई०आर० गोरखपुर / एन०सी०आर० प्रयागराज, डी०आर०एम० एन०आर० लखनऊ/एन०ई०आर० लखनऊ / एन०ई०आर० वाराणसी / एन०ई०आर० इज्जतनगर / एन०सी०आर० प्रयागराज / एन०सी०आर० आगरा / एन०सी०आर० झांसी, ए०डी०आर०एम० दिल्ली/अम्बाला/मुगलसराय / मुरादाबाद, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज / समस्त पुलिस अधीक्षक जी०आर०पी० उत्तर प्रदेश के साथ रेलवे ट्रैक की सुरक्षा एवं अराजकतत्वो पर निगरानी के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कोऑर्डिनेशन बैठक की गयी।


उक्त बैठक में रेलवे ट्रैक अवरूद्ध करने सम्बन्धी घटित घटनाओ के दृष्टिगत सुरक्षा हेतु बेहतर समन्वय रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने, सुरक्षा के दृष्टि से वाल-फेसिंग कराये जाने, वल्नरेबुल क्षेत्र को चिन्हित करने, संयुक्त पेट्रोलिंग कराने, मंडल स्तर पर त्रैमासिक समन्वय बैठक करने, रेलवे ट्रैक के आसपास हुए अवैध निर्माण को नियमानुसार हटवाये जाने एवं एसओपी तैयार कर कार्यवाही करने, रेलवे ट्रैक की समुचित सुरक्षा हेतु उच्चिकृत टेक्नॉलाजी का उपयोग करने, ट्रेन इंजन एवं कोचेज में सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने आदि विषयो पर उपस्थित अधिकारीगण के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा की गयी। 

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ०प्र० महोदय द्वारा कहा गया कि देश का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क उ०प्र० का है। विगत में रेलवे ट्रैक के अवरूद्ध करने संबंधी घटनाओं में समन्वय रखते हुए घटनाओं को रोकने हेतु सभी Stakeholders को सम्मिलित कर एस०ओ०पी० बनाकर कार्यवाही की जाये तथा उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया किः-

* रेलवे ट्रैक अवरूद्ध करने संबंधी घटनाओं को रोकने हेतु रेलवे/आरपीएफ / जीआरपी व स्थानीय पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित कर रेलवे ट्रैक की संयुक्त
पेट्रोलिंग करायी जाये तथा किसी प्रकार के प्राप्त इनपुट को शेयर किया जाये। • ट्रेनो पर पत्थरबाजी की घटनाओ को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये तथा ऐसे तत्वो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये।

* विगत 10 वर्षों में रेलवे ट्रक पर जो भी आपराधिक घटनाए हुई है उनका विश्लेषण किया जाये तथा उससे सम्बन्धित अपराधियों की निरन्तर निगरानी / चेकिंग करायी जाये।

* रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले लोगो का वेरिफिकेशन कराया जाये।
* रेलवे ट्रैक पर वल्नरेबुल क्षेत्रो को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही की जाये।

* डी०एफ०एम०डी०/एचएचएमडी / बैगेज स्कैनर की सक्रियता सुनिश्चित की जाये।

* किसी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल 112 पर दिया जाये।

* आगामी कुम्भमेला के आयोजन के दृष्टिगत रेलवे ट्रैक के आसपास के अवैध
निर्माण को नियमानुसार हटाये जाने की कार्यवाही की जाये।

Share this story