निदेशक प्रोफेसर (डा0) सी0एम0 सिंह द्वारा रोगी आहार किचन में नवनिर्मित कोल्ड रुम का उद्घाटन किया गया

The newly constructed cold room in the patient diet kitchen was inaugurated by Director Professor (Dr.) CM Singh.
 
The newly constructed cold room in the patient diet kitchen was inaugurated by Director Professor (Dr.) CM Singh.
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में निदेशक प्रोफेसर (डा0) सी0एम0 सिंह द्वारा रोगी आहार किचन में नवनिर्मित कोल्ड रुम का उद्घाटन किया गया। इस कोल्ड रुम के स्थापित होने से साग, सब्जियाँ एवं फलें ताजे बने रहेंगे तथा इनका भण्डारण अनुकूल तापमान पर किया जा सकेगा जिससे मरीजों को ताजे फल एवं सब्जियाँ वितरित की जा सकेंगी। 
साथ ही साथ निदेशक महोदय के दिशानिर्देशों के अनुरुप रोगी आहार विभाग एवं नेफ्रोलाॅजी विभाग के संयुक्त पहल से संस्थान में डायलिसिस हेतु भर्ती मरीजों को डायलिसिस के दौरान नाश्ता, जो उनकी बीमारी के अनुसार है, मुफ्त में वितरित किया जायेगा। इस पहल से डायलिसिस कराने वाले मरीजों को काफी राहत मिलेगी तथा उनके तीमारदारों को उनके खान-पान की व्यवस्था हेतु परेशान नहीं होना पड़ेगा।
इस सुविधा को प्रारम्भ करके डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान प्रदेश में पहला सरकारी संस्थान बन गया है जो भर्ती डायलिसिस मरीजों को डायलिसिस के दौरान मरीजों के पोषण को दृष्टिगत रख नाश्ता उपलब्ध करायेगा।
इस दौरान निदेशक महोदय द्वारा स्वयं डायलिसिस हेतु संस्थान में भर्ती मरीजों को वार्ड में नाश्ता वितरित किया गया एवं उनका कुशल-क्षेम के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई। भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों द्वारा निदेशक महोदय हृदय से धन्यवाद दिया गया। इस उपलक्ष्य पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर (डा0) ए0के0 सिंह, विभागाध्यक्ष नेफ्रोलाॅजी विभाग प्रो0 (डा0) अभिलाष चन्द्रा, नेफ्रोलाॅजी विभाग की प्रो0 (डा0) नम्रता राव, आहार विभाग की वरिष्ठ डाइटिशियन डा0 पूनम तिवारी, संस्थान की डाइटिशियन्स एवं रोगी आहार किचन के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags