आपदा प्रबंधन की तैयारी: एसबीआई के स्थानीय प्रधान कार्यालय में फायर ड्रिल का आयोजन
फायर ड्रिल के दौरान भवन के सातवें तल पर आग लगने की एक काल्पनिक स्थिति उत्पन्न की गई, जिससे कृत्रिम रूप से धुआँ फैलाया गया। इसके पश्चात भवन का फायर अलार्म सक्रिय किया गया और कंट्रोल रूम से पी.ए. सिस्टम के माध्यम से तत्काल भवन खाली करने की घोषणा की गई।
सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए भवन की विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बंद कर दी गई तथा सभी कर्मचारियों को सीढ़ियों के माध्यम से सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया। इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधकगण, मंडल विकास अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं समस्त कर्मचारियों ने बिना किसी विलंब के भवन खाली कर उच्च स्तर के अनुशासन और सजगता का परिचय दिया।

इसके उपरांत स्टेशन फायर ऑफिसर, हजरतगंज राम कुमार रावत के नेतृत्व में अग्निशमन दल द्वारा हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म लैडर की सहायता से सातवें तल पर फायर फाइटिंग ऑपरेशन किया गया तथा वहां फंसे तीन कर्मचारियों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। इसके बाद अग्निशमन दल और भवन के अग्नि-सुरक्षा कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से आग बुझाने का अभ्यास किया गया।
इस अवसर पर बैंक के फायर ऑफिसर ने कंट्रोल रूम स्टाफ के सहयोग से फायर फाइटिंग ऑपरेशन में भाग लिया और कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के अग्निशामकों के उपयोग एवं आपात स्थिति में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी।अंत में सहायक महाप्रबंधक (परिसर एवं संपदा) द्वारा ‘ऑल क्लियर’ की घोषणा की गई, जिसके पश्चात सभी कर्मचारी पुनः अपने-अपने कार्यस्थलों पर लौट गए।
