आदर्श शिक्षक बनने हेतु अनुशासन एक महत्वपूर्ण कुंजी है:पुष्पलता सिंह
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के शिक्षाशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर किरण लता डंगवाल उपस्थित रहीं ।मुख्य अतिथि प्रोफेसर दिनेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को वॉच(watch)शब्द को शिक्षा एवं व्यक्तित्व से जोड़कर व्यक्तित्व निर्माण पर जोर दिया ।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर किरनलता डंगवाल ने 3M के सिद्धांत को जीवन से जोड़ते हुए व्यक्तित्व निर्माण एवं अच्छे शिक्षक बनने पर जोर दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ ।संस्था के प्रबंधक डॉक्टर आर जे सिंह एवं डायरेक्टर श्रीमती पुष्पलता सिंह ने मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ एवं शाल देकर स्वागत और अभिनंदन किया गया ।
संस्था के प्रबंधक डॉक्टर आर जे सिंह ने छात्र-छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया ।डायरेक्टर श्रीमती पुष्पलता सिंह ने छात्र-छात्राओं को जीवन में अनुशासन के महत्व को बताते हुए कहा कि जीवन में सफल होने एवं एक आदर्श शिक्षक बनने हेतु अनुशासन एक महत्वपूर्ण कुंजी है।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरिमर्दन सिंह ने किया। कार्यक्रम में सभी तीनों ब्रांच के प्राचार्य एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे। सभी ने छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।