Powered by myUpchar
मानसिक स्वास्थ्य और तनाव से मुक्त जीवन ' पर दो सत्रों में हुई चर्चा

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की प्राचार्या और मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन करके किया lइस अवसर पर छात्रों के आध्यात्मिक विकास हेतु आमंत्रित मुख्य अतिथि इस्कॉन संस्था के आध्यात्मिक गुरु श्रीमान अपरिमेय श्याम दास ने बच्चों के आध्यात्मिक विकास हेतु विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करके उन्हें आनंदपूर्ण जीवन के गुण सिखाए l द्वितीय सत्र में संवाद के माध्यम से इस्कॉन गुरुओं ने छात्रों के आध्यात्मिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े प्रश्नों का जवाब दिया तथा उनकी चिंताओं का समाधान किया l
इस्कॉन भक्त सत्यम प्रभु तथा उनकी टीम ने छात्रों के साथ संगीतमय भजन की भी प्रस्तुति की lकार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने मुख्य अतिथियों तथा एन एस एस सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद करते हुए छात्रों को तनावमुक्त जीवन और मानसिक स्वास्थ्य को सही रखने के सुझाव दिएl
कार्यक्रम संयोजक डॉ इरम दीवा ने भी छात्रों के साथ अपने आध्यात्मिक अनुभव को साझा करते हुए छात्रों को इससे जुड़ने का आह्वान किया l संस्थान की प्राचार्या डॉ अनुराधा त्रिपाठी ने पूरे कार्यक्रम में सक्रिय प्रतिभाग करते हुए सभी अतिथि और वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन की सराहना की l