तुलसी जन्मभूमि विकास पर चर्चा

Discussion on development of Tulsi Janmabhoomi
 
Discussion on development of Tulsi Janmabhoomi
 लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। श्री रामचरितमानस के अमर प्रणेता गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि के संबंध में एक विशेष चर्चा की गई। श्री तुलसी जन्मभूमि के विकास की वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया। चर्चा मे यह निर्णय हुआ की गोस्वामी तुलसीदास जी की वास्तविक जन्मभूमि अयोध्या के पास गोंडा जिले के परसपुर विकासखंड में राजापुर सूकरखेत ही है।

इस जन्मभूमि के विकास की अत्यंत आवश्यकता है। इस चर्चा में श्री अमित शुक्ला आईएफएस जॉइंट सेक्रेटरी भारत सरकार नई दिल्ली, वरिष्ठ पत्रकार श्री राम सागर शुक्ला, श्री रुचिका ऋषि शुक्ला आईपीएस आई जी सिक्किम, अमृता शुक्ला सीनियर ला आफीसर बैंक ऑफ़ बड़ौदा बरेली, श्री अवधेश मिश्रा गोपाल।

गंज विहार, श्री करुणाशंकर दुबे आदि महानुभावों ने भाग लिया। श्री अमित शुक्ला जॉइंट सेक्रेटरी भारत सरकार ने कहा कि इस विषय पर हम विचार विमर्श करेंगे। इसके लिए रूस आदि देशों से संपर्क भी करेंगे। सुश्री रुचिका शुक्ला आई पी एस आई जी सिक्किम ने कहा कि सिक्किम तथा अन्य क्षेत्रों में इसके प्रचार प्रसार की चर्चा की जाएगी। श्री राम सागर शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार ने प्रारंभ से विशेष तथ्यों पर चर्चा की और लोगों को भलीभांति तुलसी जन्मभूमि के प्रामाणिक तथ्यों से अवगत कराया। डॉ स्वामी भगवदाचार्य अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ने अध्यक्षता की।

Tags