श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव डॉ. चंपत राय से की चर्चा

Discussion with Dr. Champat Rai, General Secretary of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust
 
Discussion with Dr. Champat Rai, General Secretary of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust
अयोध्या धाम। मेजर बीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अयोध्या धाम और सैनिक जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में इनके पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव डॉक्टर  चंपत राय से भारतीय सेना के सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य दिव्य मंदिर में दर्शन के लिए सुगम दर्शन सुलभ कराने के लिए दर्शन के लिए अलग से व्यवस्था सुनिश्चित हो।

इस प्रकार का आग्रह किया अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश पाठक ने बताया कि महासचिव द्वारा बड़ी सकारात्मक वार्ता की गई और भविष्य में आने वाले समय में होने वाली ट्रस्ट की बैठक में इस विषय को गंभीरता से रखने का आश्वासन दिया।

इसके साथ ही साथ पूर्व सैनिकों को अयोध्या रामलला के भव्य दिव्य मंदिर में सेवा के लिए विभिन्न स्थानों पर नियुक्ति के संदर्भ में भी संगठन के संरक्षक कैप्टन जेपी द्विवेदी और सचिव कैप्टन कृष्ण कुमार तिवारी द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव  डॉ. चंपत राय  से चर्चा की गई जिसको सकारात्मकता से लेते हुए उन्होंने इस पर गंभीरता से विचार का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश पाठक संरक्षक कैप्टन जगदीश प्रसाद द्विवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर बालेंद्र भूषण मिश्रा सचिन कैप्टन कृष्ण कुमार तिवारी कार्यकारिणी सदस्य कैप्टन बृजेश कुमार सिंह दिनेश कुमार पांडे  आदि सम्मिलित रहे।

Tags