हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में दिशा प्रगति फ़ाउंडेशन और ‘हुनर नाइट्स एक्सक्लूसिव’ की धमाकेदार प्रस्तुतियाँ

Disha Pragati Foundation and Hunar Nights Exclusive present spectacular performances at the Hindustan Handicrafts Festival
 
Disha Pragati Foundation and Hunar Nights Exclusive present spectacular performances at the Hindustan Handicrafts Festival
लखनऊ – 9 दिसंबर 2025:   स्मृति उपवन, आशियाना में जारी हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव, लखनऊ के सांस्कृतिक मंच पर मंगलवार को कला, संगीत और नृत्य का अद्भुत संगम देखने को मिला। माँ गायत्री जनसेवा संस्थान के अरुण प्रताप सिंह और निशू वेलफेयर फ़ाउंडेशन की गुंजन वर्मा के संयोजन में आयोजित इस महोत्सव में दिशा प्रगति फ़ाउंडेशन और नाइट्स लखनऊ प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत हुनर नाइट्स एक्सक्लूसिव शो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Jwjwjwn

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, रणवीर सिंह और हेमू चौरसिया द्वारा किया गया। दिशा प्रगति फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष संध्या रावत के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कई मनमोहक प्रस्तुतियाँ मंचित हुईं।

Sbsnnw
सोनिया सबरीना की गीत–नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव-विभोर किया, वहीं अंजू रंजन और आलोक वर्मा की जुगलबंदी “कभी भुला कभी याद किया” को खूब सराहना मिली। अंजलि और स्वदेश ने “आ जा शाम होने आयी” पर अपनी सुरीली प्रस्तुति दी। सोनिया–अभिषेक की “प्यार ने दिल पे मार दी गोली” और संध्या–मनोज की “तेरे सिवा न किसी का बनूँगा” जैसी प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Tags