07 सितम्बर से होगा खाद्यान्न का वितरणः-कमल नयन सिंह
 

Food grains will be distributed from 07 September: Kamal Nayan Singh
Food grains will be distributed from 07 September: Kamal Nayan Singh
 हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना)  जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिहं ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजनान्तर्गत माह सितम्बर, 2024 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न को अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 कि०ग्रा० गेहूँ, 19 कि०ग्रा० चावल, 02 कि०ग्रा० अवशेष बाजरा (प्रथम आवक प्रथम पावक) उपलब्धतानुसार (कुल 35 कि०ग्रा० प्रति कार्ड) एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 02 कि०ग्रा० गेहूँ, 02 कि०ग्रा० चावल, 01 कि०ग्रा० अवशेष बाजरा उपलब्धतानुसार (कुल 05 कि०ग्रा० प्रति यूनिट) एवं अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को त्रैमास जुलाई
, अगस्त व सितम्बर, 2024 के सापेक्ष 03 कि०ग्रा० चीनी प्रति कार्ड रू0 18/- प्रति किं०ग्रा० की दर से वितरण 7 सितम्बर से 25 सितम्बर 2024 के मध्य वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न प्राप्त करने से पूर्व अपने राशन कार्ड के समस्त यूनिटों की ई-के०वाई०सी० अपनी स्वंय की उचित दर दुकान से अवश्य कराये, ताकि आपकों निःशुल्क खाद्यान्न का लाम मिलता रहें। खाद्यान्न के वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमातक (खाद्यान्न व बाजरा) पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे। उक्त योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 25 सितम्बर 2024 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ओ०टी०पी० वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।

Share this story