डीएम की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न
बलरामपुर। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में छात्राओं के लिए स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावासों में भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर विशेष बल दिया।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के सभी परिषदीय, माध्यमिक एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, समयबद्ध पाठ्यक्रम पूर्णता, विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में निरंतर सुधार तथा डिजिटल शिक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। नियमित निरीक्षण, प्रभावी अनुश्रवण एवं समय-समय पर समीक्षा के माध्यम से शैक्षणिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
