Powered by myUpchar
जिले को मिले 116 राजस्व लेखपाल, डीएम ने आवंटित किया तहसील

नये लेखपालों की तैनाती से जिले में लेखपालो की संख्या 306 हो गई है
बताते चलें कि जिले में पहले से 190 राजस्व लेखपाल तैनात हैं। जिसमें तहसील सदर में 43, तुलसीपुर में 73 तथा तहसील उतरौला में 74 राजस्व लेखपाल हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि नये लेखपालों की तैनाती से जिले में लेखपालो की संख्या 306 हो गई है। जिसमें तहसील सदर में लेखपालों की संख्या 76, उतरौला में 114 तथा तहसील तुलसीपुर में लेखपालों की संख्या 106 हो गई है।
नये लेखपालों की तैनाती से जिले में पदों के सापेक्ष 82 प्रतिशत लेखपालों की तैनाती हो गई है। उन्होंने कहा कि नये लेखपालों की तैनाती से राजस्व कार्यों में वृहद स्तर पर तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि तीनों तहसीलों के उपजिलाधिकारियों को निर्देशित है किया गया है कि वे नवनियुक्त लेखपालों से चरित्र प्रमाण पत्र एवं स्वस्थता प्रमाण पत्र आदि अन्य आवश्यक अभिलेख प्राप्त कर नियुक्ति समबन्धी कार्यवाही पूर्ण कराएं।