जनपद न्यायाधीश ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
The district judge flagged off the campaign vehicle
Mon, 3 Jun 2024

हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना) उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार, मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राज कुमार सिंह द्वारा आज राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को जनपद मुख्यालय व समस्त तहसीलो में 13 जुलाई 2024 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु हरी झंडी दिखाकर जनपद न्यायालय परिसर से रवाना किया
उन्होंने आमजनमानस से अपील की कि 13 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने विवादों को निस्तारित कराकर अवसर का लाभ उठायें । इस अवसर पर अध्यक्ष परमानेंट लोक अदालत सुनील कुमार मिश्रा, अपर जिला जज-प्रथम श्रीमती प्रीती श्रीवास्तव, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत हेमेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिला जज/सचिव भूपेन्द्र प्रताप, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लाल बहादुर गौड़, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह, स्मिता गोस्वामी, अपर सिविल जज जू0डि0 श्रेयांश श्रीवास्तव, महामंत्री अधिवक्ता संघ महेन्द्र प्रताप सिंह, लीगल एड डिफेंस काउंसिल अधिवक्ता, अन्य अधिवक्तागण, वादकारी व कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।