“आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान के तहत जिला स्तरीय शिविर का आयोजन
इस अवसर पर जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा लाभार्थियों को अनक्लेम्ड राशि प्राप्ति का प्रमाण-पत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।शिविर में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता , जिला विकास अधिकारी, भारतीय रिज़र्व बैंक के लीड डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, विभिन्न बैंकों एवं एलआईसी के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में जमाकर्ता/लाभार्थी उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान कुल 17 जमाकर्ताओं को ₹7.35 लाख की अनक्लेम्ड राशि का सफलतापूर्वक दावा प्रदान किया गया। अब तक जनपद में 163 खातों से संबंधित ₹35.16 लाख की अनक्लेम्ड राशि का निस्तारण कराया जा चुका है, जो जिला प्रशासन एवं संबंधित वित्तीय संस्थानों के समन्वित प्रयासों का प्रतिफल है।शिविर का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को उनके लंबे समय से लंबित बैंक खातों, बीमा पॉलिसियों एवं अन्य वित्तीय परिसंपत्तियों के दावों के निस्तारण में सहायता प्रदान करना तथा वित्तीय सशक्तिकरण और जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने निष्क्रिय/अनक्लेम्ड खातों एवं बीमा पॉलिसियों की नियमित जानकारी लेते रहें तथा ऐसे शिविरों का अधिकतम लाभ उठाएं।
