नगर के नालों में निर्बाध जल प्रवाह को लेकर जिलाधिकारी गंभीर

District Magistrate is serious about uninterrupted water flow in the city drains
 
District Magistrate is serious about uninterrupted water flow in the city drains

हरदोई ( अंबरीष कुमार सक्सेना)नगर पालिका हरदोई में जल भराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज नगर के सबसे लम्बे नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने छुईया ड्रेन के पास नाले का निरीक्षण किया तथा नाले में गंदगी देखकर नगर पालिका के अधिकारियों से नाराजगी जताई।

https://aapkikhabar.com/news/apply-for-scholarships-from-july-10/cid14881161.htm

उन्होंने निर्देश दिए कि नाले की सफाई तत्काल करायी जाये। रास्ते में नाले में गिरते हुए कचरे को देखकर उन्होंने सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को नाले में कचरा फेकने से मना किया जाये, जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जाये। न मानने वालों का चालान काटा जाये। एक स्थान पर नाले के किनारे गोबर का ढेर देखकर उन्होंने नाराजगी जताई।

फ्फ

आरटीओ कार्यालय के पास नाले में जल प्रवाह धीमा देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि नालों में विभिन्न स्थानों पर जाली लगवाई जाये ताकि कचरे को उसी स्थान पर पृथक कर बाहर निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि नालों के दोनों ओर दीवार बनवायी जाये। अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर माननीय नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags