जिलाध्यक्ष बोले संगठन का उद्देश्य बच्चे को खेलकूद के प्रति जागरुक कर देश का नाम रोशन करना
The district president said that the aim of the organization is to make the country proud by making children aware of sports
Oct 21, 2024, 23:11 IST
बाराबंकी । जिले के बसस्टाफ़ स्थित फिटनेस बॉक्स जिम में उत्तर प्रदेश मास्टर्स वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष असद साजिद ने सोमवार की रात 6 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया कार्यक्रम में संगठन के विस्तार के तहत अलग अलग लोगों को उनकी जिम्मेदारी को सौंपा गया इसके साथ कार्यक्रम में आए लोगों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।
जिसमें संरक्षक के पद पर डब्बू शर्मा, सचिव मोहसिन मतीन, उपाध्यक्ष जावेद अकील,कोषाध्यक्ष शहनवाज शेख,मीडिया प्रभारी शिवम, कार्यकारिणी सदस्य मो.अरशद, आलोक वर्मा, अनुरूद्र शुक्ला, सद्दू को अलग अलग संगठन के सदस्यों के दायित्व पर रखा गया। इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष साजिद ने कहा संगठन का उद्देश्य है बच्चे को खेलकूद के प्रति जागरुक कर आगे बढ़ना जिससे जिले सहित देश का नाम रोशन किया जाये।