जनपद रायबरेली/थाना महराजगंज (प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय द्वारा 03 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा व 20 हजार रूपये अर्थदण्ड)
District Raebareli/Police Station Maharajganj (As a result of effective advocacy, Hon'ble Court sentenced 03 accused to life imprisonment and fine of Rs. 20 thousand)
Jun 1, 2024, 21:15 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पांडेय )। जनपद रायबरेली पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपद रायबरेली द्वारा थाना महराजगंज पर पंजीकृत अभियोग में धारा 302/34/504 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त 1-लाला उर्फ संजय 2-अजय 3-राजेश को आजीवन कारावास व 20 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।
जनपद रायबरेली पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपद रायबरेली द्वारा थाना भदोखर पर पंजीकृत अभियोग में धारा 363/366/376 भादवि व 04 पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त सगीर अहमद उर्फ पंचम को 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 15 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।