जिला उद्योग बंधु बैठक: डीएम विपिन कुमार जैन ने उद्यमियों की समस्याएं सुनीं, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

District Udyog Bandhu meeting: DM Vipin Kumar Jain listened to the problems of entrepreneurs, reviewed the progress of schemes
 
fhyyfh

बलरामपुर | दिनांक: दिसंबर 2025  कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में दिसंबर 2025 की जिला उद्योग बंधु बैठक आयोजित की गई। बैठक में पिछली बैठक के अनुपालन में विभिन्न विभागों और इकाइयों द्वारा की गई प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

उद्यमियों से संवाद, समस्याओं के समाधान के निर्देश

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उद्यमियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उनके सुझावों व समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों में नियमों के अनुरूप त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि उद्यमियों को समय पर समाधान मिल सके।

 विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा

डीएम ने जिले में संचालित विभिन्न केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की स्थिति की भी समीक्षा की, जिनमें शामिल हैं:

  • पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना

  • पीएम अटल पेंशन योजना

  • पीएम सूर्य घर योजना

  • पीएम स्वनिधि योजना

  • मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना

  • अन्य रोजगार संवर्धन योजनाएं

उन्होंने अधिकारियों और बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ऋण उपलब्ध कराया जाए तथा किसी भी बैंक शाखा में ऋण आवेदन अनावश्यक रूप से लंबित न रहे। यदि किसी आवेदन में किसी प्रकार की कमी पाई जाती है, तो संबंधित शाखा जल्द ही आवेदक से संपर्क कर उसे दूर करे और समयबद्ध ऋण वितरण सुनिश्चित करे।

huio9u

 बैठक में शामिल प्रतिभागी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उपायुक्त उद्योग, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, उद्यमी, व्यापारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags