डिवाइन पब्लिक स्कूल ने मनाया अपना 7वां वार्षिकोत्सव, नन्हे नन्हे बच्चों का अभिनय देखकर झूम उठे लोग

Divine Public School celebrated its 7th anniversary, people were thrilled to see the performance of little children
 
Divine Public School celebrated its 7th anniversary, people were thrilled to see the performance of little children
बलरामपुर: जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल ने अपना 7 वाँ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ नाट्य अभिनय प्रस्तुत किया। डिवाइन पब्लिक स्कूल ने कार्यक्रम का आयोजन सुआव  नाले के निकट अपने बड़े ग्राउंड में किया था। कार्यक्रम का शुभारंभ नवी वाहिनी एसएसबी के सेकंड इन कमांडेंट कुमुद रंजन व डिप्टी कमांडेंट भरत चौधरी द्वारा  मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। 

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु वा प्रतिनिधि डी0पी0 सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि साबान अली, श्रावस्ती जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने शिरकत की। 

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई जिसे पंखुड़ी शुक्ला, उन्नति शर्मा व अरना उपाध्याय ने प्रस्तुत किया। इसके बाद आए हुए मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के लिए एक वेलकम सॉन्ग भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में पीकॉक ड्रिल क्लास फर्स्ट के बच्चों ने प्रस्तुत किया, वही एलकेजी के बच्चों ने रट्टा मार कार्यक्रम प्रस्तुत किया, क्लास यूकेजी के छात्रों ने हवा हवाई सॉन्ग पर बेहतरीन अभिनय दिखाए, क्लास थर्ड के बच्चों ने बाल मजदूरी पर अपना बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किया, वही बढ़ते क्रम में ओ माय फ्रेंड गणेशा गाने पर बच्चों ने अपना अभिनय प्रस्तुत किया,

Divine Public School celebrated its 7th anniversary, people were thrilled to see the performance of little children

यूकेजी के छात्रों ने "दादा जी की छड़ी हूं आगे पीछे खड़ी हूँ" गाने पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं कार्यक्रम की अगली कड़ी में छात्रों के मानसिक विकास को लेकर क्लास थर्ड व फोर्थ के बच्चों ने बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किया, दक्षिण के महाराज शिवाजी पर चरितार्थ एक रंगारंग कार्यक्रम क्लास 6th और 7th के बच्चों ने प्रस्तुत किया जिसे देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति के बीच देशभक्ति का जज्बा जाग उठा, वही कार्यक्रम की अगली कड़ी में यूकेजी के बच्चों ने तेरे संग यारा गाने पर बेहतरीन डांस प्रस्तुत किया, कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय की शिक्षिका सुमन द्वारा तैयार कराया गया "लेजी डांस" बच्चों ने एक रूप रंग में कपड़े पहन कर प्रस्तुत किया,

Divine Public School celebrated its 7th anniversary, people were thrilled to see the performance of little children

जिसे देखकर हर कोई मन मोहित हो गया वही कार्यक्रम में क्लास सेकंड के बच्चों ने ट्रिब्यूट टू फार्मर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें किसानों को कर्ज से दबे होने पर मौत को गले लगाने का दृश्य दिखाया गया, कार्यक्रम में अगली कड़ी के दौरान "धड़क धड़क, धड़क धड़क धुआं उड़ाए रे" गाने पर क्लास फर्स्ट के बच्चों ने बेहतरीन अभिनय प्रस्तुत किया, कार्यक्रम की लंबी लिस्ट में विद्यालय के बच्चों ने मरजानी, पंजाबी सॉन्ग, फेस्टिवल सॉन्ग, राम सिया राम, कव्वाली, योगा, सांस्कृतिक सॉन्ग प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। 

कार्यक्रम के दौरान डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय द्वारा कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि सहित पत्रकारों को स्मृति चिन्ह व प्रभु श्री राम की तस्वीर भेंट कर उनको सम्मानित किया गया। डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की मैं बलरामपुर जिले के बाहर से आया हुआ व्यक्ति था लेकिन मुझे बलरामपुर वासियों ने बहुत ही प्यार और दुलार दिया। बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक मजबूती के लेकर मैंने समय-समय पर अपने विद्यालय में एक अभियान की तरह कार्यक्रम कराए जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित तमाम अभिभावकों का सहयोग हमें मिलता रहा

Divine Public School celebrated its 7th anniversary, people were thrilled to see the performance of little children

जिससे आज हमारे विद्यालय का हर बच्चा खुद को किसी से पीछे नहीं समझ रहा है। विद्यालय में हर तरह की सुविधा बच्चों को मुहैया कराने का भरपूर प्रयास किया जाता है। यदि किसी अभिभावक को किसी भी तरह की समस्या होती है तो उसके लिए मैं स्वयं उनसे वार्ता करने के लिए तैयार रहता हूं। विद्यालय को पूर्णतया अपनी दर देखरेख में चलना ही मेरी जिम्मेदारी है मेरे विद्यालय में पढ़ने वाले 1000 से अधिक बच्चों की जिम्मेदारी मै स्वयं निभाता हूं जब तक एक-एक बच्चा अपने घर पहुंच नहीं जाता है तब तक मैं चैन से नहीं बैठता हूं और यही हर एक प्रबंधक को भी करना चाहिए।विद्यालय के प्रबंधक आशीष उपाध्याय के साथ विद्यालय के संस्थापक सरोज उपाध्याय, मंच संचालन कर रही श्रेया तिवारी सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं कार्यक्रम में उपस्थिति रही जिनके विशेष सहयोग से डिवाइन पब्लिक स्कूल के सातवें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को बहुत ही अच्छे तरीके से संपन्न कराया जा सका।

Tags