Powered by myUpchar

समयबद्ध मूल्यांकन के प्रभावी अनुश्रवण के लिए गठित हुआ मण्डलीय कण्ट्रोल रूम

Divisional Control Room formed for effective monitoring of timely evaluation
 
समयबद्ध मूल्यांकन के प्रभावी अनुश्रवण के लिए गठित हुआ मण्डलीय कण्ट्रोल रूम
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। यू पी बोर्ड परीक्षा 2025 के नकलविहीन सफ़ल समापन के उपरान्त केन्द्रीय मूल्यांकन कार्य के प्रभावी अनुश्रवण के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ मण्डल डॉ०प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों ( लखीमपुर खीरी, सीतापुर,उन्नाव,लखनऊ,रायबरेली, हरदोई,)में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के उत्तर पुस्तिकाओं के समयबद्ध मूल्यांकन के लिए मण्डलीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना जे०डी०कार्यालय शिक्षा भवन लखनऊ में की गई है,मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ०दिनेश कुमार को नियंत्रण कक्ष प्रभारी बनाया गया है तथा मण्डलीय कण्ट्रोल रूम में तीन अनुभवी सदस्यों के रूप में वन्दना तिवारी,नीलिमा द्विवेदी व प्रवेश सोनी को नियुक्त किया गया है.


मण्डलीय कन्ट्रोल रूम लखनऊ मण्डल के सभी 6 जनपदों में बनाये गए सभी मूल्यांकन केन्द्रों में बोर्ड सचिव द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार प्रतिदिन मूल्यांकित किये जाने वाले उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या,प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र पर बोर्ड स्तर से नियुक्त किये गए  उप प्रधान परीक्षकों (डी०एच०ई०), तथा परीक्षकों की संख्या,उनकी उपस्थिति,प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र पर उपनियंत्रक द्वारा नियुक्त के०मु०हा०-9 प्रपत्र से नियुक्त किये गए परीक्षकों की संख्या ,मूल्यांकन कार्य की प्रगति व मूल्यांकन प्रतिशत पर पैनी नज़र रखेगी,


समयबद्ध मूल्यांकन के लिए मण्डल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ०प्रदीप कुमार सिंह ने भी पूरी सतर्कता बर्तते हुए जारी गाइडलाइंस के अनुरूप लगातार पर्यवेक्षण करते रहने के भी निर्देश दे दिए हैं,साथ ही मूल्यांकन की प्रगति से मण्डलीय कन्ट्रोल रूम को लगातार सूचित करने के भी निर्देश दिये हैं.


मण्डलीय कण्ट्रोल रूम प्रभारी डॉ०दिनेश कुमार ने बताया कि लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों में स्थापित किये गए कुल 23 मूल्यांकन केन्द्रों में जनपदवार मूल्यांकन केन्द्रों की स्थिति निम्नलिखित है- 
1- लखनऊ जनपद में कुल 5 मूल्यांकन केन्द्र जिनमें 3 हाईस्कूल स्तर व 2 इण्टरमीडिएट स्तर के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 

2- सीतापुर में कुल 4 जिनमें दो हाईस्कूल व दो इण्टर स्तर के लिए

3-लखीमपुर खीरी जनपद में कुल 3 मूल्यांकन केन्द्र जिनमें दो हाईस्कूल स्तर के लिए एक इण्टर स्तर के लिए

4-उन्नाव जनपद में 4 मूल्यांकन केन्द्र जिनमें दो हाईस्कूल व दो इण्टर स्तर के लिए

5- रायबरेली जनपद में कुल 4 मूल्यांकन केन्द्र जिनमे दो हाईस्कूल व दो इण्टर स्तर के लिए

6-हरदोई जनपद में कुल 3 मूल्यांकन केन्द्र जिनमे 2 हाईस्कूल स्तर व एक इण्टर स्तर के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य सम्पन्न करेंगे। मण्डलीय कन्ट्रोल रूम  प्रभारी डॉ०दिनेश कुमार ने कहा कि 
मण्डल स्तरीय कन्ट्रोल रूम के गठन का मुख्य उद्देश्य अपने लखनऊ मण्डल के सभी 6 जनपदों को बोर्ड द्वारा आवंटित कुल उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर प्राप्तांकों को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज कार्यालय में समय से उपलब्ध करवाने का है।

Tags