मण्डल स्तरीय महीयसी महादेवी वर्मा व डॉ0सम्पूर्णानन्द वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024-25 सम्पन्न
जिनमें महीयसी महादेवी वर्मा वाद विवाद प्रतियोगिता में -लखनऊ-जनपद के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज नरही लखनऊ की कक्षा 10 की छात्रा सुरभि ने प्रतियोगिता के शीर्षक बच्चों में बढ़ती अवसादग्रस्तता और आत्महत्या की प्रवृत्ति में परिवार,विद्यालय और समाज की भूमिका के पक्ष में तथा इसी विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा ख़ुशी ने विपक्ष में 8 मिनट निर्बाध व्याख्यान प्रस्तुत कर प्रथम स्थान अर्जित किया,तथा हरदोई जनपद के वेणी माधव विद्यापीठ बालिका इण्टर कॉलेज की कक्षा 10 के छात्रा दिव्यांशी ने पक्ष में,एवं इसी कॉलेज की कक्षा-10 की छात्रा लवी अग्निहोत्री ने विपक्ष में 8 मिनट का निर्बाध व्याख्यान देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
डॉ0संपूर्णानंद वाद विवाद प्रतियोगिता के शीर्षक विकसित भारत : एक स्वप्न या वास्तविकता पर 8 मिनट का पक्ष में निर्बाध व्याख्यान प्रस्तुत कर लखनऊ -जनपद के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज नरही की कक्षा-12 की छात्रा कृष्ण तिवारी ने प्रथम स्थान व इसी कॉलेज की कक्षा-11 की छात्रा पूजा ने विपक्ष में 8 मिनट का निर्बाध व्याख्यान देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जनपद सीतापुर के कृषक इण्टर कॉलेज महोली सीतापुर की कक्षा-12 की छात्रा रौनक शुक्ला ने शीर्षक के पक्ष में अपने 8 मिनट के व्याख्यान में द्वितीय स्थान एवं इसी कॉलेज के कक्षा-12 के छात्र आमेन्द्र कुमार ने विपक्ष में अपने 8 मिनट के व्याख्यान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
ये विजेता अब राज्य स्तर की वाद विवाद प्रतियोगिता में लखनऊ मण्डल का प्रतिनिधित्व करेंगे,संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ मण्डल डॉ0प्रदीप कुमार व जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार ने सभी विजेता प्रतिभागियों को उनकी इस सफ़लता के लिए बधाई दी। डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि डॉ0संपूर्णानंद राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता 5 दिसम्बर 2024 को सहारनपुर में तथा महीयसी महादेवी वर्मा राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता 10 दिसम्बर को झाँसी में होना प्रस्तावित है।