यू पी बोर्ड परीक्षा 2025 हेतु मण्डलीय सचल दल गठित

संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल कार्यालय के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ०दिनेश कुमार ने बताया कि प्रथम दल के प्रभारी स्वयं संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ०प्रदीप कुमार होंगेदूसरे सचल दल की प्रभारी उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ मण्डल रेखा दिवाकरतीसरे दल के प्रभारी मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ मण्डल श्याम किशोर तिवारीव चौथे मण्डलीय सचल दल के प्रभारी मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ0दिनेश कुमार होंगे
दिनांक 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक होने वाली बोर्ड परीक्षा में ये सचल दल जे डी माध्यमिक डॉ प्रदीप कुमार के निर्देश पर लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों लखीमपुर खीरी,सीतापुर, उन्नाव,रायबरेली, हरदोई, व लखनऊ जनपद के परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षक कर शासन की मंशा के अनुरूप नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न करवाने में सहयोग करेंगे। प्रत्येक सचल दल में एक दल प्रभारी के साथ दो पुरुष व दो महिला सदस्य रखे गए हैं।