परिषदीय परीक्षा 2026 हेतु मण्डलीय मनोवैज्ञानिक हेल्पडेस्क का गठन
परीक्षा तनाव, घबराहट व भय से निपटने में मिलेगी विशेषज्ञ सहायता
Sun, 18 Jan 2026
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा आयोजित होने वाली परिषदीय परीक्षा 2026 को ध्यान में रखते हुए, गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मण्डलीय मनोवैज्ञानिक हेल्पडेस्क का गठन किया गया है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल कार्यालय के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि परिषद के सचिव भगवती सिंह के निर्देशों के अनुपालन में तथा संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के निर्देशन में यह हेल्पडेस्क गठित की गई है। हेल्पडेस्क का संचालन मण्डलीय मनोवैज्ञानिक, मनोविज्ञानशाला षष्ठ मण्डल, लखनऊ के नेतृत्व में मण्डलीय मनोविज्ञानशाला, सिटी स्टेशन के निकट, लखनऊ में किया जा रहा है।
डॉ. दिनेश कुमार ने जानकारी दी कि परिषदीय परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले यू.पी. बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव, घबराहट, भय, एकाग्रता की कमी अथवा बेहतर प्रदर्शन के दबाव जैसी समस्याओं के समाधान हेतु पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक विशेषज्ञ मनोवैज्ञानिकों से फोन पर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
ये विशेषज्ञ देंगे परामर्श
प्रीति श्रीवास्तव, प्रवक्ता (मनोविज्ञान)
📞 मोबाइल: 8468946232
डॉ. नीरा सिंह, प्रवक्ता (मनोविज्ञान)
📞 मोबाइल: 9456493943
हेल्पडेस्क के गठन का मुख्य उद्देश्य परीक्षार्थियों को भयमुक्त एवं तनावमुक्त वातावरण में परीक्षा देने हेतु आवश्यक मनोवैज्ञानिक सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान करना है, जिससे वे बेहतर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में सम्मिलित हो सकें।
