मंडल रेल प्रबंधक ने मध्यरात्रि में समपार फाटकों का औचक निरीक्षण किया

Divisional Railway Manager conducts surprise inspection of level crossings at midnight
 
Shsbe
लखनऊ, 08 जनवरी 2026।  भारतीय रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। शीतकालीन मौसम में रेल संरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल निरंतर सतर्क एवं सक्रिय बना हुआ है।
इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल द्वारा रेल संरक्षा तथा कर्मचारियों की सजगता की जांच के लिए दिनांक 7/8 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि में गोरखपुर–आनंद नगर रेल खंड के अंतर्गत गेट संख्या 11-सी एवं 13-सी का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने ड्यूटी पर तैनात गेटमैन की सतर्कता की जांच की तथा उनसे सुरक्षित रेल परिचालन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। जांच में सभी गेटमैन ड्यूटी के प्रति पूर्णतः सतर्क पाए गए। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व दिनांक 6/7 जनवरी 2026 की रात्रि में भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा गोंडा–आनंद नगर रेल खंड के अंतर्गत स्थित समपार फाटक संख्या 74-सी, 69-सी, 68-सी एवं 66-सी का औचक निरीक्षण कर गेटमैन की सजगता की समीक्षा की गई थी।

Zhsh
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों को रेल संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए तथा विशेष रूप से शीतकाल में कोहरे की स्थिति में अतिरिक्त सतर्कता बरतने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल शीतकाल में भी निर्बाध, सुरक्षित एवं सुचारु रेल परिचालन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्रीमती नीतू एवं वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) श्री गौरव गुप्ता भी उपस्थित रहे।

Tags