मण्डल रेल प्रबंधक ने मंडलीय यातायात प्रशिक्षण संस्थान एवं P-Way प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण
Divisional Railway Manager inspected Divisional Traffic Training Institute and P-Way Training Center
Aug 24, 2024, 07:28 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस. एम. शर्मा ने मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ आलमबाग़, लखनऊ स्थित मंडलीय यातायात प्रशिक्षण संस्थान एवं P-Way प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया तथा संरक्षित रेल परिचालन के संबंध में प्रशिक्षुओं को प्रदान की जाने वाली जानकारी एवं पाठ्यक्रम का आँकलन किया I
उन्होंने संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मचारियों से संवाद करते हुए उनको रेल परिचालन में संरक्षा की महत्ता से अवगत कराया एवं सभी को संरक्षा के प्रति सचेत करते हुए नियमबद्ध रूप से कार्य करने हेतु प्रेरित किया I इसके उपरांत मण्डल रेल प्रबंधक ने लखनऊ स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के पुनर्विकास के कार्य स्थल पर पहुंचकर प्रगतिशील कार्यों को परखा I इस दौरान उन्होंने आरएलडीए के अधिकारियों के साथ रेल संबंधी कार्यों के विषय में बातचीत की I इसके बाद उन्होंने सभी के साथ जाकर नवनिर्मित स्टोर परिसर का अवलोकन किया। इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, श्री सचिन वर्मा एवं सुश्री नीलिमा सिंह सहित अनेक विभागों के विभागाध्यक्ष ,अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे I