बलरामपुर की मेधावी छात्रा दिव्यांशी मिश्रा को विद्यालय में किया गया सम्मानित

Divyanshi Mishra, a brilliant student of Balrampur was honoured in her school
 
Po
मंगलवार को बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा दिव्यांशी मिश्रा को 91% अंक प्राप्त कर जिले में स्थान हासिल करने पर विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री जितेंद्र सिंह तोमर ने प्रार्थना सभा के दौरान दिव्यांशी को स्वर्ण पदक, अंगवस्त्र और कलम भेंट कर उसका उत्साहवर्धन किया।

Po

श्री तोमर ने इस उपलब्धि को विद्यालय, परिवार और गुरुजनों के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत और लगन न केवल उन्हें सफलता दिलाती है, बल्कि उनके माता-पिता और शिक्षकों को भी गौरवांवित करती है।

Po
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हेमंत कुमार तिवारी ने भी छात्रा की सराहना करते हुए कहा कि परिश्रम करने वालों को सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेते हुए निरंतर मेहनत करने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार ने दिव्यांशी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Tags