दिल्ली पब्लिक स्कूल, शहीद पथ में दिवाली कार्निवाल और डांडिया नाइट का भव्य आयोजन
Delhi Public School, Shaheed Path organised a grand Diwali Carnival and Dandiya Night.
Sat, 25 Oct 2025

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय):
दिल्ली पब्लिक स्कूल, शहीद पथ के परिसर में 17 अक्टूबर को उत्साह और उल्लास से भरी दिवाली कार्निवाल एवं डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती स्वाति पाल, प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू लखन पाल, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती स्वाति मेहरोत्रा, तथा मुख्य प्रवेश संचालिका श्रीमती दिव्या सिंह उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत समारोह के साथ हुआ, जहाँ छात्रों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरा विद्यालय परिसर दीपों, रंगोली और पारंपरिक सजावट से सुसज्जित था, जिससे वातावरण दिवाली की उमंग और संस्कृति से भर गया।
---
‘वोकल फॉर लोकल’ की थीम से सजा कार्निवाल
इस वर्ष के कार्निवाल की विशेष थीम थी — ‘वोकल फॉर लोकल’, जिसके अंतर्गत छात्रों और अभिभावकों द्वारा स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने वाले स्टॉल लगाए गए।
मिट्टी के दियों, हस्तनिर्मित सजावटी वस्तुओं और हस्तकला उत्पादों के स्टॉल मुख्य आकर्षण रहे।
विद्यार्थियों ने स्वयं मनोरंजक खेलों के स्टॉल लगाए, जो सभी के लिए आनंददायक अनुभव बने।
विभिन्न फूड स्टॉल्स पर स्वादिष्ट व्यंजनों ने आगंतुकों को लुभाया।
कार्यक्रम में उपस्थित कुम्हारों ने अपनी पारंपरिक ‘माटी-कला’ का लाइव प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया।
डांडिया नाइट में झूमे विद्यार्थी और अभिभावक
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जब पारंपरिक संगीत की धुनें गूंजीं, तो विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक सभी डांडिया रास में झूम उठे। रंग-बिरंगे परिधानों और पारंपरिक नृत्य ने वातावरण को आनंदमय बना दिया।
यह आयोजन केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं था, बल्कि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, परंपराओं और सामुदायिक सहभागिता के महत्व से परिचित कराना भी था।
संस्कृति और शिक्षा का संगम
विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं, बल्कि उन्हें टीम वर्क, रचनात्मकता और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भी पाठ पढ़ाते हैं।
कार्यक्रम के सफल संचालन के साथ विद्यालय परिवार ने दिवाली की शुभकामनाओं के साथ उत्सव का समापन किया।
