डीएम एवं एसपी ने स्वयं बाइक चलाकर दिया अनुशासित व सुरक्षित यातायात का सशक्त संदेश

Teachers and partners spread the message of disciplined and safe traffic to promote selfbikes
 
Teachers and partners spread the message of disciplined and safe traffic to promote selfbikes
बलरामपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आमजन को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ गुरुवार को प्रभावी बाइक जागरूकता रैली के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने स्वयं बाइक चलाकर यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया।

Nssnn

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ज्योति राय, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शिवनारायण सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Nssnn

कलेक्ट्रेट से एआरटीओ कार्यालय तक निकली बाइक रैली

बाइक रैली का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर से हुआ, जो वीर विनय चौराहा व भगवतीगंज होते हुए एआरटीओ कार्यालय तक पहुंची। रैली के दौरान हेलमेट पहनने, लेन अनुशासन, गति सीमा के पालन तथा ट्रैफिक सिग्नलों के अनुपालन जैसे संदेशों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया।
Snsn

सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम की अभिनव पहल

सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिलाधिकारी ने दुर्घटना की स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने हेतु एक विशेष स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का शुभारंभ किया।
इस एसओपी के अंतर्गत जनपद के प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील स्थानों पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे।
Snsnn

क्यूआर कोड स्कैन करते ही नागरिकों को—

नजदीकी अस्पताल की जानकारी उपलब्ध डॉक्टरों का विवरण अस्पताल तक पहुंचने का त्वरित मार्गएंबुलेंस व अन्य आपातकालीन संपर्क नंबरएक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकेंगे। यह पहल दुर्घटना के बाद गोल्डन आवर में उपचार सुनिश्चित करने में सहायक होगी।
सड़क सुरक्षा सतत अभियान – डीएम
एआरटीओ कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक माह का अभियान नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाली सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आमजन से अपील की कि यातायात नियमों को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।
“जीवन है अनमोल” – एसपी
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी न केवल स्वयं, बल्कि दूसरों के जीवन के लिए भी खतरा बन सकती है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट, चारपहिया चालकों से सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा मोबाइल फोन का उपयोग न करने की अपील की।
यातायात नियमों के पालन की दिलाई गई शपथ
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। सभी ने सुरक्षित, जिम्मेदार और अनुशासित वाहन संचालन का संकल्प लिया।

Tags