स्टाम्प शुल्क की सही वसूली सुनिश्चित करने हेतु डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

To ensure the proper collection of stamp duty, the District Magistrate conducted an on-site inspection.
 
To ensure the proper collection of stamp duty, the District Magistrate conducted an on-site inspection.
बलरामपुर। स्टाम्प शुल्क की निर्धारित दरों पर शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने तहसील बलरामपुर सदर के धर्मपुर क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विक्रय विलेखों से संबंधित अभिलेखों व दस्तावेजों की गहन जांच कर स्टाम्प शुल्क के सही निर्धारण एवं समय से जमा कराए जाने की स्थिति का जायजा लिया।

iooio

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी होनी चाहिए तथा स्टाम्प शुल्क का निर्धारण शासन द्वारा निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप ही किया जाए। उन्होंने कहा कि स्टाम्प एवं पंजीकरण से जुड़े समस्त कार्य नियमानुसार, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध तरीके से किए जाएं, ताकि राजस्व प्राप्ति को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।इस अवसर पर सहायक आयुक्त (एआईजी) स्टाम्प सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Tags