डीएम ने चीनी मिल के केमिकल डिवीजन का औचक निरीक्षण किया, सुरक्षा मानकों को लेकर दिए कड़े निर्देश

जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केमिकल डिवीजन में कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने मिल प्रबंधन को निर्देशित किया कि सभी कर्मचारी अनिवार्य रूप से निर्धारित सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके साथ ही रसायनों के भंडारण हेतु निर्धारित मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने उत्पादन प्रक्रिया में गुणवत्ता बनाए रखने के साथ-साथ पर्यावरणीय मानकों एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि सुरक्षा या मानकों के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने मिल प्रबंधन को नियमित अंतराल पर सुरक्षा ऑडिट एवं सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को समय रहते रोका जा सके।
निरीक्षण के दौरान चीनी मिल के वरिष्ठ अधिकारी एवं संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। डीएम ने मौके पर ही अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यक सुझाव एवं दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
