डीएम ने बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक की लापरवाही पर जताई नाराज़गी, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा बैठक आयोजित

DM expressed displeasure over the negligence of Bank of India and Indian Bank, review meeting of Chief Minister Yuva Udyami Yojana held
 
डीएम ने बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक की लापरवाही पर जताई नाराज़गी, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना):  प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की दिशा में अग्रसर करने और युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा हेतु हरदोई में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह समीक्षा बैठक विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

इस योजना के अंतर्गत 21 से 40 वर्ष के युवाओं को बिना गारंटी 5 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है, ताकि वे अपने उद्यम स्थापित कर सकें और स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 3, 4 और 5 जून को जनपद के विभिन्न विकास खंडों व नगरीय निकायों में विशेष कैम्प आयोजित किए जाएं ताकि अधिक से अधिक युवाओं को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया सहित सभी संभावित माध्यमों के उपयोग पर बल दिया।

ऋण स्वीकृति में देरी पर उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक द्वारा आवेदनों के निस्तारण में लचर प्रदर्शन पर जिलाधिकारी ने गंभीर नाराज़गी जताई, वहीं पंजाब नेशनल बैंक की सकारात्मक भूमिका की प्रशंसा भी की।

इस बैठक में प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

  • मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी

  • अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह

  • उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह

  • एलडीएम अरविन्द रंजन

Tags