डीएमएम समर्थित प्रत्याशी ने शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओं से कई अपील

DMM supported candidate made many appeals to voters by doing public relations in urban areas.
DMM supported candidate made many appeals to voters by doing public relations in urban areas.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय). गोण्डामें देवीपाटन मंडल मुक्ति मोर्चा से समर्थित एवं गोण्डा कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी अरुणिमा पाण्डेय ने गुरुवार को नगर में जनसंपर्क करते हुए कहा कि जागरूक शिक्षित व विचारवान बौद्धिक मतदाता   ही देश को विकास के पथ पर अग्रसर कर राष्ट्र की तश्वीर बदल सकते हैं।


आजादी के बाद नेताओं ने सत्ता में पहुंचने के लिए आम जनता को ठगने में कभी गुरेज नहीं किया। डीएमएम प्रत्याशी अरुणिमा ने नगर के खैरा कालोनी बड़गांव मालवीय नगर पटेल नगर व राधाकुंड मुहल्ले में सघन जनसंपर्क करते हुए महिलाओं व युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि जागरूक मतदाता अपनी शक्ति का स्मरण करें और आने वाले मतदान दिवस में पोलिंग बूथ पर जाकर भ्रष्ट व मक्कार नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा देंगे।

उन्होंने कहा कि सामन्ती वर्ग के प्रत्याशी कभी बेरोजगारी व युवाओं की समस्याओं का समाधान नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि जनपद के युवा मतदाता शिक्षित होने के साथ अब जागरूक व विवेकशील हैं इसलिए जनपद को चारागाह समझकर बाहरी प्रत्याशी को जनता पर थोपने की साजिश कामयाब नहीं होगी।  प्रत्याशी के प्रतिनिधि राजकुमार पाण्डेय ने मतदाताओं से रुबरु होते हुए डीएमएम प्रत्याशी अरुणिमा पाण्डेय के उच्च शिक्षा व लम्बे समय से की जा रही समाजसेवा का उल्लेख करते हुए उनके पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया। प्रत्याशी अरुणिमा पाण्डेय के प्रेम कुमार पाण्डेय, देवनाथ मिश्र , केदार नाथ मिश्र, राघवेन्द्र प्रताप, अखिलेश्वर पाठक, अरुण पाण्डेय, नवदीप पाण्डेय पंकज मिश्र, शैलेन्द्र आदर्श, शिवकुमार , कुसुम मिश्रा अंजली मिश्रा प्रभावती अंकिता आदि  जनसंपर्क में सहभागी  रहे।

Share this story