इंटरव्यू से पहले करें ये काम
Jul 16, 2025, 20:17 IST
अगर आप बार-बार इंटरव्यू में fail हो रहे हैं तो इन आसान वास्तु के उपायों से अपनी सफलता के chances बढ़ा सकते हैं। इंटरव्यू पर जाने से पहले भगवान गणेश जी की पूजा करें और उन्हें सुपारी और मोदक चढ़ाएं । घर से निकलते समय दायां पैर पहले बाहर रखें, इससे positive energy मिलती है।
पर्स में कुछ चावल के दाने, गोमती चक्र या हल्दी की गांठ रखें, जिससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इसके अलावा पीले रंग का रूमाल या छोटा कपड़ा पॉकेट में जरूर रखें, ये शुभ माना जाता है और इंटरव्यू में सफलता दिला सकता है।
