डॉक्टर्स ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुए ट्रेनी महिला चिकित्सक की रेप के बाद हत्या के विरोध में मार्च निकाला: डॉ एम एल गुप्ता

Doctors took out a march to protest against the rape and murder of a female trainee doctor in Kolkata, West Bengal: Dr ML Gupta
 
हरदोई (अंबरीष कुमार सक्सेना)  शाहाबाद नगर के समस्त चिकित्सक आरोग्यमेव क्लिनिक मोहल्ला चौक पर एकत्र हुए और मुख्यमार्ग घंटाघर, तिराहा से बसस्टैंड होते हुए बडी फील्ड तक पैदल मार्च किया। डॉक्टर्स पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुए ट्रेनी महिला चिकित्सक की रेप के बाद हत्या के विरोध में मार्च निकाल रहे थे।

सभी हाथों में बैनर व तख्तियां थी जिन पर "शौक नहीं मज़बूरी है डॉक्टरों की सुरक्षा ज़रूरी है" "जस्टिस फ़ॉर कोलकाता" आदि लिखा था। सभी की ओपीडी भी बंद रहीं। सभी चिकित्सकों ने बड़ी फील्ड में श्रद्धांजलि सभा की। डॉ मुरारीलाल गुप्ता ने कहा कि इस घटना से पूरा देश मर्माहत है, यदि आज चिकित्सक ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो वह मरीजों के प्राणों की रक्षा कैसे करेंगे।

इस प्रकरण पर राजनीति नहीं न्याय होना चाहिए।डॉ शारिक परवेज़ खान ने कहा कि ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिये कड़े कानून बनें , साथ ही उत्तरप्रदेश सरकार चिकित्सको को सुरक्षा का विश्वास दिलाये। पैदल मार्च व श्रद्धाजंलि सभा मे डॉ एम एल गुप्ता, डॉ एस पी खान, डॉ अमित कुमार पाठक, डॉ शाहिद अली, डॉ नितिन त्रिपाठी, डॉ श्यामजी गुप्ता, डॉ पूजा गुप्ता, डॉ रघुनाथ अग्निहोत्री, डॉ अमित गुप्ता, डॉ आसिफ हुसैन, डॉ शोएब खान, डॉ के के शुक्ला, डॉ विक्रम सिंह, डॉ अंकुश मिश्रा, डॉ नफीस, डॉ महताब, डॉ अजीमुद्दीन, डॉ सबाहत खान, डॉ हिमांशु गुप्ता, डॉ वलीम, डॉ हरिओम वर्मा, डॉ वरुण, डॉ रज़ी, डॉ मसीह उज़ ज़मा खान, डॉ ताहिर, डॉ शारिब कमाल, डॉ अंशुल विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।

Tags