Powered by myUpchar
क्या हेमा मालिनी सांसद के लायक हैं?

इस सवाल का सही जवाब तो वही दे सकता है जो सचमुच रियलिटी शोज़ या फिर टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रहा हो... लेकिन वो भला इस बात की हकीकत से पर्दा क्यों हटाएंगे, आखिर में उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ही रहना है और अपनी रोजी-रोटी चलानी है... लेकिन वो कहते हैं ना कि अगर हक़ीक़त सामने आनी होती है तो वो कहीं से भी अपना रास्ता ढूंढ निकालती है... तो बस एक ऐसे ही रियलिटी शो की हकीकत सबके सामने आई है जिसके बारे में आज हम अपनी इस रिपोर्ट में चर्चा करने जा रहे हैं... इंटरेस्टिंग बात ये है कि शो की हकीकत तो उजागर हो ही चुकी है, लेकिन साथ ही एक ऐसी अदाकारा भी बेनकाब हो चुकी हैं जो एक ऐसे औधे पर हैं, जहां पर लोगों को उनसे काफी उम्मीदें होती हैं... तो चलिए ज़्यादा देर ना करते हुए सीधे पॉइंट पर आते हैं.
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद पापुलर इंडियन म्यूजिकल शो ‘इंडियन आइडल’ को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये शो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड होता है, पूरी तरह से मतलब इस शो की हर एक लाइन तक स्क्रिप्टेड होती हैं.और ऐसा क्यों कहा जा रहा है, आइए जानते है
असल में इंडियन आइडल का पन्द्रहवां सीज़न अभी ओंगोइंग है. इसके हालिया एपिसोड में वेटरन एक्ट्रेस और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कहीं जाने वाली हेमा मालिनी बतौर गेस्ट शामिल हुईं. इस दौरान हेमा मालिनी को एक स्क्रिप्ट पकड़े हुए कैमरे में कैद किया गया, जिसमें हिंदी में Accurate dialogues लिखे हुए थे, जिन्हें उन्हें बोलना था.
हेमा मालिनी के इस होली स्पेशल एपिसोड के स्क्रीनशॉट को लोग अब इंडियन आइडल रियलिटी शो के स्क्रिप्टेड होने का कन्फर्मेशन मान रहे हैं. वायरल तस्वीर में हेमा मालिनी ने एक सफेद साड़ी पहनी हुई है. उनके हाथ में देवनागरी में लिखा एक पेपर था, और सबसे हैरानी की बात तो ये है कि इस पेपर में जो कुछ भी लिखा हुआ था, वो हेमा मालिनी की जनरल नॉलेज पर भी सवाल खड़े कर रहा है.ऐसा क्या लिखा था पेपर में, चलिए आपको बताते हैं.
दरअसल, जिस पेपर को हेमा मालिनी अपने हाथों में लिए हुईं थीं, उसमें मथुरा की वर्ल्ड फेमस लठमार होली का ज़िक्र दिखाई देता है. इस तस्वीर में जो कुछ लिखा हुआ है चलिए आपको साफ-साफ पढ़कर भी बता देते हैं... इसमें लिखा है- प्रियांशु, इसे लठमार होली कहते हैं, क्योंकि कृष्ण जी और उनके दोस्त होली के दिन राधा और गोपियों के पास गए थे होली खेलने. तब उन्होंने गोपियों और राधा जी को बहुत सताया था. तो राधाजी और गोपियों ने मिलकर कृष्णा जी और उनके दोस्तों को लठ से मारा था... तो तभी से वहां पर लठमार होली खेली जाती है.
शो स्क्रिप्टेड होता है, ये एक अलग बात है. लेकिन जो बात हैरान करने वाली है वो ये है कि हेमा मालिनी को इतना भी नहीं पता कि लठमार होली किसे कहते हैं या लठमार होली क्यों खेली जाती है.उन्हें ये सब लिखकर बताना पड़ा या याद कराना पड़ा... अरे भाई, हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं.वो भी साल 2014 से लगातार, यानी पूरे 11 सालों से वो मथुरा की सांसद है और उन्हें आज तक यही नहीं पता कि लठमार होली किसे कहते हैं. ये बात जितनी हैरान करने वाली है, उतनी शर्मनाक भी है.