डोर-टू-डोर कलैक्शन और सोर्स सेग्रीगेशन को सुनिश्चित किया जाए : अमित कुमार सिंह

Door-to-door collection and source segregation should be ensured: Amit Kumar Singh
 
Door-to-door collection and source segregation should be ensured: Amit Kumar Singh
हरदोई(अम्बरीष सक्सेना)   स्वच्छ सर्वेक्षण- 2025 में कस्बा पिहानी  को अव्वल स्थान पर लाने के लिए नगर पालिका द्वारा सफाई कर्मचारियों को जागरूक किया जा रहा है।इस अभियान के तहत नगर पालिका की टीम द्वारा डोर टू डोर जाकर नगरवासियों को गीले कचरे से खाद बनाने और सूखा व गीला कचरा अलग अलग करने के प्रति नगरवासियों को जागरूक किया जा रहा है। गीले कचरे के बारे में लोगों को समझाया जा रहा है कि हां मैं कचरा नहीं हूं। क्योंकि मुझसे बन सकता है खाद। इस संबंध में लोगों को पंपलेट व पोस्टर देकर गीले कचरे से खाद बनाना सिखाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों, कालेज, होटलों, धार्मिक स्थलों, दुकानों पर जाकर लोगों को स्वच्छता से संबंधित जागरूक किया गया और उन्हें स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में अपने शहर को बेहतर रैंक दिलाने के लिए सहयोग देने की अपील की। इसके साथ लोगों को गीला कचरे से खाद बनाने के लिए प्रेरित किया। गीले, सूखे और ई-वेस्ट को सही तरीके से निपटान के लिए जागरूक किया।

वन टाइम यूज प्लास्टिक व पालीथिन का इस्तेमाल न करने और शापिग के लिए घर से थैले लेकर जाने का भी आह्वान किया गया। इसके अलावा टीम के सदस्यों ने स्कूलों, अस्पतालों, ढाबों, कॉलेज, धार्मिक स्थलों पर जाकर उनके मालिकों को अपने घर के आसपास सड़क, पेड़, गली व अन्य स्थानों को गोद लेकर उसे साफ व सुंदर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले लोग सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूक होकर नगर पालिका को सहयोग कर रहे है। लोगों की सोच बदल रही है और वे सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके निगम के वाहन को दे रहे है। जो लोग अभी भी सूखा व गीला कचरा करके पालिका के वाहन को नहीं देते, वे भी कचरा अलग अलग करने की आदत डाले और नगर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। तभी हमारा नगर भारत का सबसे साफ और सुंदर नगर बनेगा।

Tags