डोर-टू-डोर कलैक्शन और सोर्स सेग्रीगेशन को सुनिश्चित किया जाए : अमित कुमार सिंह

इस अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों, कालेज, होटलों, धार्मिक स्थलों, दुकानों पर जाकर लोगों को स्वच्छता से संबंधित जागरूक किया गया और उन्हें स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में अपने शहर को बेहतर रैंक दिलाने के लिए सहयोग देने की अपील की। इसके साथ लोगों को गीला कचरे से खाद बनाने के लिए प्रेरित किया। गीले, सूखे और ई-वेस्ट को सही तरीके से निपटान के लिए जागरूक किया।
वन टाइम यूज प्लास्टिक व पालीथिन का इस्तेमाल न करने और शापिग के लिए घर से थैले लेकर जाने का भी आह्वान किया गया। इसके अलावा टीम के सदस्यों ने स्कूलों, अस्पतालों, ढाबों, कॉलेज, धार्मिक स्थलों पर जाकर उनके मालिकों को अपने घर के आसपास सड़क, पेड़, गली व अन्य स्थानों को गोद लेकर उसे साफ व सुंदर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले लोग सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूक होकर नगर पालिका को सहयोग कर रहे है। लोगों की सोच बदल रही है और वे सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके निगम के वाहन को दे रहे है। जो लोग अभी भी सूखा व गीला कचरा करके पालिका के वाहन को नहीं देते, वे भी कचरा अलग अलग करने की आदत डाले और नगर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। तभी हमारा नगर भारत का सबसे साफ और सुंदर नगर बनेगा।