डीपीए ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लिया 101 पौधारोपण का संकल्प

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन (DPA) ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 101 पौधों के रोपण का संकल्प लेकर हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाया। इस अभियान की शुरुआत डीपीए के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय ने देववृक्ष पीपल का पौधा लगाकर की।
पूरे प्रदेश में चलेगा विशेष पौधारोपण अभियान
इस मौके पर श्री पांडेय ने जानकारी दी कि यह अभियान प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ चलाया जाएगा, जिसमें हर जिले की डीपीए इकाई शामिल होगी। अभियान के अंतर्गत दुर्लभ और औषधीय महत्व वाले पौधों जैसे पीपल, पाकड़, बरगद, पारिजात, नागकेशर और रुद्राक्ष को प्राथमिकता दी जा रही है।
मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर विशेष आयोजन
उल्लेखनीय है कि 5 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिवस भी है। इस अवसर को चिह्नित करते हुए कार्यक्रम में 21 किलो लड्डुओं का वितरण भी कराया गया, जिससे इस दिन को एक सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में भी मनाया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख चेहरे हुए शामिल
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में डीपीए के प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन मिश्रा, उमेश मिश्रा, बलरामपुर अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट अनिल श्रीवास्तव, डीएस त्यागी, सीपी चौधरी, और ज्ञानेन्द्र सिंह जैसे प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक योगदान देने की अपील की।