डा० एपीजे अब्दुल कलाम इन्टर टेक्निकल युनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट-2024-25 (स्टेट लेवल)
 

Dr. APJ Abdul Kalam Inter Technical University Sports Fest-2024-25 (State Level)
Dr. APJ Abdul Kalam Inter Technical University Sports Fest-2024-25 (State Level)
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। श्री रामस्वरूप मेमोरियल कालेज ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड मैनेजमेण्ट लखनऊ द्वारा आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें कालेज के अधिशाषी निदेशक व संस्थापक  पंकज अग्रवाल, अतिरिक्त अधिशाषी निदेशिका व सह-संस्थापिका ई० पूजा अग्रवाल एवं सलाहकार  आरुषी अग्रवाल ने डा० एपीजे अब्दुल कलाम इन्टर टेक्निकल युनिवर्सिटी स्पॉट्स फेस्ट-2024-25 (स्टेट लेवल) (12 एवं 13 नवम्बर 2024) का भव्य आयोजन

श्री रामस्वरूप मेमोरियल कालेज में आयोजित किये जाने की उ‌द्घोषणा की। डा० जी.के. गोस्वामी, आईपीएस, अपर पुलिस महानिदेशक एवं संस्थापक निदेशक यू.पी. स्टेट इन्स्टीट्यूट ऑफ फोरेन्सिक साइंसेज, लखनऊ ने कार्यकम के उ‌द्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता हेतु अपनी सहमति प्रदान कर दी है, यह जानकारी संस्थान के संस्थापक इं० पंकज अग्रवाल जी ने प्रेस वार्ता में दी। पत्रकारो से बातचीत में उन्होने बताया कि न केवल लखनऊ अपितु प्रदेश के अन्य जिलों के इंजीनियरिंग कालेजों के लगभग 1000 से अधिक छात्र-छात्राएँ इस कार्यक्रम में सहभागिता हेतु लखनऊ पहुंच रहे है। उद्घाटन समारोह का प्रारम्भ 12 नवम्बर 2024 को प्रातः 10:00 बजे होगा।

कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए संस्थान के निदेशक ने बताया कि इस खेलकूद समारोह की विशेषता संस्थान के छात्रों की प्रत्येक स्तर पर प्रत्यक्ष या परोक्ष सहभागिता है। इस प्रकार को आयोजन छात्र-छात्राओं में खेलकूद की भावना एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि इस स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केटबाल, चेस टेबल टेनिस, कबड्डी, खो-खो एवं बालीबाल खेलों को सम्मिलित किया गया है जिसमें प्रतिभागिता करन हेतु प्रदेश के विभिन्न कालेजों की दर्जनों टीमों का आना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि खेलकूब बहुमुखी व्यक्तित्व के विकास में अहम भूमिका का निर्वहन करते हैं जिससे हमारा बौद्धिक, मानसिक एक शारीरिक सभी प्रकार से संवर्धन होता है। मीडीया संयोजक डा० वॉबी डब्ल्यू लायल ने प्रेस कान्फ्रेंस के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिक निभाई व उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों व मीडियाकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया व सहयोग लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this story