डॉ. अरुण कुमार भरारी को मिली प्रोफेसर की मानद उपाधि
Dr. Arun Kumar Bharari receives the honorary degree of Professor
Thu, 11 Dec 2025
लखनऊ, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस:
राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन–भारत, आराध्य राम जी ट्रेनिंग एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी तथा द ग्लोबल ट्रेनिंग एंड रिसर्च मल्टीवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन के दौरान नेचुरोपैथी, योग, हेल्थ केयर, प्राथमिक उपचार तथा ट्रेडिशनल वैलनेस के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक समय से सक्रिय इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन (INO) के उत्तर प्रदेश एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डॉ. अरुण कुमार भरारी को द ग्लोबल ट्रेनिंग एंड रिसर्च मल्टीवर्सिटी द्वारा प्रोफेसर की उपाधि प्रदान की गई।
डॉ. भरारी को इससे पूर्व भी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस, परंपरागत प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग भास्कर, पूर्ण-प्रग्णा अवार्ड तथा भारत गौरव अवार्ड जैसे कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आर.के. स्वर्णकार (एडीजी, पीएसी) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विशेष सचिव डॉ. सी.पी. शर्मा, राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन–भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रामजी शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सम्मेलन में डॉ. ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, चंद्रशेखर सिंह (हिंदू महासभा), चारु श्रीवास्तव, रविकांत विश्वकर्मा, रविप्रताप नारायण, प्रियंका तिवारी, सुनील कुमार द्विवेदी, योग प्रशिक्षक महेश कुमार, डॉ. विनोद कुमार यादव, डॉ. राकेश प्रताप सिंह, डॉ. शोभा रानी, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. एस.के. पाल, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. कल्पना सिंह, लक्ष्मी मिश्रा, रजनी मिश्रा, सोनी शुक्ला, अधिवक्ता डॉ. टी.आर. सिंह, विपिन शर्मा, एडवोकेट विनय कुमार शर्मा, श्री हुंकार दास जी महाराज, ज्योति सहित सैकड़ों प्रतिभागी मौजूद रहे।
