Powered by myUpchar
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला के अधीक्षक डा चंद्र प्रकाश सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान

जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला के अधीक्षक डा चंद्र प्रकाश सिंह अपने कार्यों से अलग पहचान बनाई है। उनके प्रयास से उतरौला सीएचसी में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल रही है। उनके बेहतर कार्य का ही नतीजा था की सीएचसी उतरौला को एफआरयू सेन्टर बनाया गया। साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी सीएचसी पर बढ़ाई गई है।
उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उन्हें अभी कुछ दिन पूर्व रेहरा बाजार प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम संयोजक आलोक कुमार ने बताया की जिले भर में अब तक इस योजना के तहत 43287 लाभार्थियों को इलाज की सुविधा मिल चुकी है। इसमें पांच हजार से अधिक आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का इलाज अकेले उतरौला में हुआ है। सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व हुए प्रयास से ये सफलता हासिल हुई है। गुरूवार को सेवा, सुरक्षा और सुशासन दिवस के समापन पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
जिसमे सीएचसी उतरौला के अधीक्षक डा चंद्र प्रकाश सिंह को मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य साकेत मिश्र, जिला अधिकारी पवन अग्रवाल, व सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सम्मानित किया। सभी ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हे बधाई दी। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे।